गाबोन में राष्ट्रपति नज़रबंद, सेना ने संभाल ली बागडोर
(last modified Thu, 31 Aug 2023 11:18:06 GMT )
Aug ३१, २०२३ १६:४८ Asia/Kolkata
  • गाबोन में राष्ट्रपति नज़रबंद, सेना ने संभाल ली बागडोर

गबोन के बाग़ियों ने राष्ट्रपति अली बोन्गो को रिटायर्ड घोषित करते हुए नज़रबंद कर दिया है और नेशनल गार्ड फ़ोर्स के प्रमुख जनरल ब्रीस ओलीगी नगीमा ने अंतरिम राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली है।

बुधवार की सुबह सैनिकों ने सत्ता पर क़ब्ज़ा कर लेने का एलान किया था, इससे पहले चुनाव आयोग ने तीसरी बार राष्ट्रपति की विजय की घोषणा थी। विद्रोह के समर्थन में राजधानी लिबरविले में प्रदर्शन हुए हैं।

अपदस्थ राष्ट्रपति ने अपने मित्रों और दुनिया से अपील की है कि वो उनकी गिरफ़तारी का विरोध करें। उन्होंने कहा कि उनके परिवार के लोग या तो गिरफ़तार कर लिए गए हैं या फिर लापता हैं।

बाग़ी सैनिक अफ़सरों ने राष्ट्रपति भवन के भीतर से टीवी पर एलान कर दिया कि चुनावों को रद्द किया जाता है और सरकार भंग की जाती है और देश की सीमाओं को अनिश्चित काल के लिए सील किया जाता है।

रात के कर्फ़्यू का भी एलान कर दिया गया है।

बाग़ी सैनिक अफ़सरों ने कहा हम दस से अधिक अधिकारी हैं जो अंतरिम सरकार के रूप में काम करेंगे और प्रतिष्ठानों व संस्थानों को उनकी असली हालत पर लाएंगे।

गाबोन में अंतर्राष्ट्रीय पर्यवेक्षकों की अनुपस्थिति में राष्ट्रपति और संसदीय चुनाव हुए। चुनाव के दौरान ही हंगामे शुरू हो गए। राष्ट्रपति ने अपने परिवार के शासन को और भी तूल देने की कोशिश की जो पिछले 56 साल से जारी है। विपक्ष ने इस बार सरकार बदल देने की ठान ली थी।

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें