Sep ०२, २०२३ २०:४१ Asia/Kolkata
  • चीन के अनुसार परस्पर संबन्धों में रुकावट का कारण है अमरीका

अमरीेकी क्रियाकलापों को ही चीन, संबन्धों के सामान्य न होने का कारण मानता है।

चीन का कहना है कि द्विपक्षीय संबन्धों में अमरीका बाधाएं डालता रहता है। 

चीन के रक्षामंत्रालय के प्रवक्ता कहते हैं कि अमरीका की उत्तेजक कार्यवाहियां ही वाशिंगटन और बीजिंग के सैन्य रिश्तों में रुकवाटें पैदा कर रही हैं। 

जनरल वूचियान के अनुसार चीन और अमरीका के बीच कूटनैतिक और सैनिक संबन्ध विच्छेद नहीं हुए हैं लेकिन अमरीकी क्रियाकलापों ने दोनो देशों की सेनाओं के संबन्धों को अधिक प्रभावित किया है।  उनका कहना था कि संयुक्त राज्य अमरीका, एकल चीन की नीति के प्रति कटिबद्ध नहीं है और वह आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप करता है। 

चीन के रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता ने बताया कि अमरीका की ओर से ताइवान को हथियार बेचने के कारण अब चीन की सेना के पास जवाबी कार्यवाही करने अधिकार है। 

इससे पहले सिंगापूर में होने वाली बैठक के दौरान अमरीका की ओ से चीनी अधिकारियों के साथ भेंटवार्ता के प्रस्ताव को चीन ने रद्द कर दिया था।  अमरीकी रक्षा मंत्रालय के एक अधिकारी के अनुसार चीन, सन 2021 से लेकर अबतक पेंटागन की ओर से वार्ता के कई प्रस्तावों को रद्द कर चुका है।   

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें

टैग्स