पाकिस्तान पर तालेबान के हमले के नए आयाम
डेरा इस्माईल ख़ान के तालेबान के हाथों में जाने के बारे में विरोधाभासी बयान आ रहे हैं।
पाकिस्तान के चतराल क्षेत्र में टीटीपी के हमले के बाद पाकिस्तान की सेना की ओर से इस हमले को विफल बनाने का दावा किया गया था। हालांकि अब इसी क्षेत्र में पाकिस्तान के सैनिकों की संख्या में वृद्धि की ख़बरे आ रही हैं। यह वही क्षेत्र है जहां से टीटीपी ने पाकिस्तानी क्षेत्रों पर हमला शुरू किया था।
इसी बीच तहरीके तालेबान पाकिस्तान ने दावा किया है कि उसने पाकिस्तान के डेरा इस्माईल ख़ान के कुछ अन्य क्षेत्रों पर कल रात नियंत्रण कर लिया है। यह क्षेत्र पाकिस्तान के ख़ैबर पख़तून ख़ा प्रांत के हैं। टीटीपी ने इससे पहले कहा था कि उसने इसी क्षेत्र में दो चेक पोस्टों को भी अपने नियंत्रण में ले लिया है। तालेबान के प्रवक्ता मुहम्मद ख़ुरासानी के अनुसार इन हमलों में पाकिस्तान की सेना के 6 जवान मारे गए।
उधर अफ़ग़ानिस्तान की सत्ता संभालने वाले तालेबान ने कहा है कि उनके देश से पाकिस्तान की भूमि पर हमला नहीं किया गया है। उनका कहना है कि हम अपनी धरती को किसी भी देश के विरुद्ध प्रयोग करने की अनुंमति नहीं देंगे। पाकिस्तान की सरकार टीटीपी के सशस्त्र लड़ाकों को अपना शत्रु मानती है जिनकों इस्लामाबाद के कथनानुसार तालेबान ने पनाह दे रखी है।