Sep १४, २०२३ १३:३४ Asia/Kolkata
  • वियतनाम में हुआ बड़ा हादसा, 56 लोगों की मौत, दर्जनों घायल

वियतनाम की राजधानी हनोई में एक आपर्टमेंट में भयानक आग लग गई। इस हादसे ने अब तक 56 ज़िंदगियों को छीन लिया है। वहीं 37 लोग घायल बताए जा रहे हैं कि जिनमें कई की स्थिति गंभीर बनी हुई है।

प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक़, वियतनाम की राजधानी हनोई में एक अपार्टमेंट ब्लॉक में आग लगने से 56 लोगों की मौत हो गई, प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि अंदर से चीख-पुकार मच गई और एक छोटे लड़के को इमारत से बाहर फेंक दिया गया। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना था कि वियतनाम में पिछले 20 वर्षों में आग की वजह से होने वाली घटनाओं में से यह सबसे दर्दनाक और भयावह घटना है। आग मंगलवार आधी रात को अवासीय बहु मंज़िला इमारत की 10वीं मंज़िल के पार्किंग फ्लोर में लगी, जो मोटरबाइकों से भरा हुआ क्षेत्र था। हनोई पुलिस विभाग ने एक बयान में इस बात की पुष्टि की है कि, "56 लोग मारे गए हैं और 37 लोग घायल हुए हैं।" वियतनाम की मीडिया ने बताया कि मृतकों में कम से कम तीन बच्चे शामिल हैं। हनोई पुलिस ने कहा कि अपार्टमेंट ब्लॉक के मालिक को आग रोकथाम नियमों का उल्लंघन करने के संदेह में गिरफ़्तार कर लिया गया है। ब्लॉक के पास रहने वाली एक महिला, ने बताया कि "मैंने मदद के लिए बहुत सारी चीखें सुनीं। हम उनकी कोई मदद नहीं कर सके। अपार्टमेंट इतना बंद है कि भागने का कोई रास्ता नहीं है, पीड़ितों के लिए बाहर निकलना असंभव है।"

घटनास्थल पर मौजूद पत्रकारों ने बताया कि बालकनियों से आग की लपटें और धुआं निकलता हुआ दिखाई दे रहा था। आग पर बुधवार सुबह तक काबू पा लिया गया था, लेकिन बचावकर्मी अभी भी इमारत में जाने के लिए घंटों संघर्ष कर रहे हैं, जो दक्षिण-पश्चिम हनोई के एक आवासीय क्षेत्र में एक संकरी गली के नीचे है। कॉम्प्लेक्स की छोटी बालकनियां लोहे की सलाखों से घिरी हुई थीं, अपार्टमेंट ब्लॉक में केवल एक ही निकास था और बाहर कोई आपातकालीन सीढ़ी नहीं थी। स्थानीय अधिकारियों के अनुसार, परिसर में लगभग 150 लोग रहते थे। बता दें कि वियतनाम ने हाल के वर्षों में कई घातक आग का अनुभव किया है, अक्सर मनोरंजन स्थलों पर। एक साल पहले, वाणिज्यिक केंद्र हो ची मिन्ह सिटी के पास एक कराओके बार में आग लगने से 32 लोगों की मौत हो गई थी और 17 घायल हो गए थे। ज्ञात रहे कि दक्षिण पूर्व एशिया में अक्सर आकस्मिक आग लगने के साथ घातक आग लगना आम बात है, जो सुरक्षा मानकों में ढिलाई का परिणाम है। (RZ)

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें

 

टैग्स