Sep २०, २०२३ १७:०४ Asia/Kolkata
  • एलन मस्क, एक्स मीडिया प्लेटफ़ार्म पर फ़ीस भी लगा सकते हैं?

आन लाइन सोशल मीडिया प्लेट फ़ार्म एक्स (ट्वीटर) के मालिक एलन मस्क ने बूट एकाउंट्स में कमी की ज़रूरत का हवाला देते हुए कहा है कि इसके तमाम सोशल मीडिया एक्टिविस्ट के लिए प्रतिमाह फ़ीस निर्धारित की जा सकती है।

टेक्नालाजी टाइकोक एलन मस्क ने पिछले वर्ष अक्तूबर में 44 अरब डॉलर में यह प्लेटफ़ार्म ख़रीदने के बाद इसमें अनेक परिवर्तन किए जिससे उस समय ट्वीटर के नाम से जाना जाता था।

वह इस प्लेटफ़ार्म के हज़ारों कर्मियों को बर्ख़ास्त कर चुके हैं, अदाएगी के बदले प्रीमियम आपश्न भी पेश किया और पूर्व अमरीकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रम्प सहित कई अन्य लोगों के बंद एकाउंट्स को फिर से बहाल भी किया।

उन्होंने कहा कि जुलाई में "एक्स" ने एडवरटाइज़िंग के बदले मिलने वाली अपनी लगभग आधी आमदनी खो दी थी। बूट एकाउंट्स (जो इंसानों के बजाए कम्प्युटर प्रोग्रामों के ज़रिए चलाए जाते हैं) एक्स पर आम हैं, जहां उन्हें आर्टिफ़िशल तरीक़े से राजनैतिक संदेश या नस्ली भेदभाव फैलाने के लिए प्रयोग किया जा सकता है।

पिछले दिनों एलन मस्क के साथ बातचीत के दौरान इस्राईली प्रधानमंत्री बेनयामीन नेतेनयाहू ने आन इलान एंटी सेम्टम्ज़ (यहूदियों से दुश्मनी) का उल्लेख कियाक और सवाल किया कि इसे बढ़ावा देने के लिए "एक्स" किस तरह बूट्स के प्रयोग को रोक सकता है?

एलन मस्क ने जवाब में कहा कि उनकी कंपनी "एक्स सिस्टम" के प्रयोग के लिए एक छोटी प्रतिमाह फ़ीस निर्धारित करने जा रही है। उन्होंने कहा कि मेरा ख़याल है कि यह एकमात्र तरीक़ा है जिसके द्वारा मैं बूट एकाउंट्स की भरमार से निपट सकता हूं।

एलन मस्क ने कहा कि एक बूट एकाउंट की क़ीमत एक पैसे से भी कम होती है, उसे एक पैसे का दसवां हिस्सा समझ लें लेकिन अगर किसी को (एक्स के प्रयोग के लिए) कुछ डॉलर, कुछ मामूली रक़म भी अदा करनी पड़े तो बूट्स की क़ीमत बहुत ज़्यादा हो जाएगी।

उन्होंने कहा कि जब भी किसी को कोई नया बूट एकाउंट बनाना होगा तो उसे अदाएगी का नया तरीक़ा भी अपनाना पड़ेगा।

यह बातचीत (जो कि एक्स पर प्रकाशित की गयी) ऐसे समय में सामने आई है जब एलन मस्क और अमरीकी यहूदी ग्रुप एंटी डेफ़ीमेशन लीग "एडीएल" के बीच तनाव जारी है।

एंटी डेफ़ीमेशन लीग "एडीएल" की ओर से "एक्स" पर यहूदी दुश्मनी के आरोपों को एलन मस्क ने निराधार क़रार दिया है जिसने उनके कथनानुसार एडवर्टाइज़र को भयभीत कर दिया है और उनकी कंपनी की आमदनी को नुक़सान पहुंचाया है।

एलन मस्क ने एंटी डेफ़ीमेशन लीग "एडीएल" के विरुद्ध क़ानूनी कार्यवाही करने का इशारा भी दे दिया है। (AK)

 

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करे

टैग्स