पाकिस्तान में फिर हुआ आतंकी हमला, 4 हताहत
(last modified Mon, 02 Oct 2023 04:49:30 GMT )
Oct ०२, २०२३ १०:१९ Asia/Kolkata
  • पाकिस्तान में फिर हुआ आतंकी हमला, 4 हताहत

तालेबान पाकिस्तान ने इस देश के पंजाब प्रांत में पेट्रोलिंग पोस्ट पर हमला करके दो की हत्या कर दी।

शुक्रवार के आतंकी हमलों के बाद पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में एक चेकपोस्ट पर हमला किया गया।  आतंकियों की ओर से किये गए इस हमले में 4 लोगों के मारे जाने की सूचना है। 

रविवार को तहरीके तालेबान पाकिस्तान के सदस्यों ने पेट्रोलिंग पोस्ट पर हमला कर दिया।  इस हमले में दो आक्रमणकारी और दो पुलिसकर्मी मारे गए।  हमले के दौरान एक पुलिसकर्मी के घायल होने की सूचना है।

पाकिस्तान के आतंकवाद निरोधक बलों के प्रवक्ता इमरान नवाज़ का कहना है कि जैसे ही सुरक्षाबल घटनास्थल पर पहुंचे, दोनो पक्षों की ओर से गोलियां चलने लगीं।  उन्होंने बताया कि आक्रमणकारियों की संख्या 10 से 12 के बीच थी।  तहरीके तालेबान पाकिस्तान के प्रवक्ता मुहम्मद ख़ुरासानी ने इस हमले की ज़िम्मेदारी स्वीकार की है।

पाकिस्तान में पिछले 9 महीनों के दौरान होने वाले आतंकी हमलों में 700 लोग मारे जा चुके हैं जिनमें सुरक्षाकर्मी भी शामिल हैं।  मृतकों में सुरक्षाकर्मियों की संख्या 386 है।  याद रहे कि इस्लामाबाद की ओर से तहरीके तालेबान पाकिस्तान को इस देश की सुरक्षा के लिए गंभीर ख़तरा बताया गया है। 

याद रहे कि शुक्रवार को भी पाकिस्तान में ईदे मीलादुन्नबी के जुलूसों के दौरान आतंकी विस्फोट में दसियों लोग हताहत और सैकड़ों घायल हुए थे।  

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें।