हमास आतंकवादी नहीं बल्कि एक स्वतंत्रताप्रेमी संगठन हैः अर्दोग़ान
तुर्किये के राष्ट्रपति ने कहा है कि गज्जा पट्टी पर होने वाले हमले में अधिकतर बच्चे मारे जा रहे हैं और गज्जा में इस्राईल द्वारा मारे जाने वाले बच्चों के प्रति हम लापरवाह नहीं रह सकते।
समाचार एजेन्सी इर्ना की रिपोर्ट के अनुसार रजब तय्यब अर्दोग़ान ने कहा कि इस्राईल ने सात अक्तूबर से इतिहास का बदतरीन हमला आरंभ कर रखा है और इस जंग में मरने वाले सबसे अधिक बच्चे हैं। उन्होंने कहा कि हम इस्राईल के साथ अच्छा बर्ताव करते हैं परंतु वह हमारी सदभावना का दुरूपयोग करता है और इसी कारण हमने तेलअवीव की अपनी यात्रा रद्द कर दी।
अर्दोग़ान ने कहा कि वह समय आ गया है कि हम उनसे स्पष्ट शब्दों में बात करें जो महिलाओं और बच्चों की हत्या कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमास एक आतंकवादी संगठन नहीं है बल्कि एक आज़ाद व स्वतंत्रताप्रेमी संगठन है और अपनी मातृभूमि को आज़ाद कराने के लिए संघर्ष कर रहा है। इसी प्रकार उन्होंने कहा कि इस्राईल इस प्रकार के व्यवहार को जारी नहीं रख सकता यहां तक कि अमेरिका और पश्चिम भी उसके साथ क्यों न खड़े हों।
तुर्किये के राष्ट्रपति ने कहा कि यूक्रेन में जंग को लेकर कुछ पक्षों ने हायतौबा मचा रखा थी परंतु गज्जा युद्ध के संबंध में उन्होंने आंखे मूंद रखी हैं। उन्होंने कहा कि इस्राईल जब तक निर्दोष फिलिस्तीनियों की हत्या जारी रखेगा तब तक वह शांति व सुरक्षा नहीं देखेगा।
साथ ही उन्होंने कहा कि इस्राईल को बाहर से सुरक्षा की प्रतीक्षा में नहीं रहना चाहिये बल्कि अंदर से इसके बारे में सोचना चाहिये। इसी प्रकार उन्होंने कहा कि ग़ज्जा पट्टी में किसी प्रकार की शर्त के बिना तुरंत जंग बंद होनी चाहिये। MM
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए
हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए
हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!
फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें।