मानवता के ख़िलाफ़ अपराध करने वालों पर मुकद्दमा चलाया जायेगाः तुर्किये
https://parstoday.ir/hi/news/world-i130322-मानवता_के_ख़िलाफ़_अपराध_करने_वालों_पर_मुकद्दमा_चलाया_जायेगाः_तुर्किये
तुर्किये के विदेश मंत्रालय ने रजब तय्यब अर्दोग़ान के खिलाफ नेतनयाहू के बयान को आरोप और जायोनी सरकार के अपराधों पर पर्दा डालने का प्रयास बताया।
(last modified 2023-11-18T07:20:01+00:00 )
Nov १८, २०२३ १२:४९ Asia/Kolkata
  • मानवता के ख़िलाफ़ अपराध करने वालों पर मुकद्दमा चलाया जायेगाः तुर्किये

तुर्किये के विदेश मंत्रालय ने रजब तय्यब अर्दोग़ान के खिलाफ नेतनयाहू के बयान को आरोप और जायोनी सरकार के अपराधों पर पर्दा डालने का प्रयास बताया।

तुर्किये अब भी तेल, गैस और लोहा जैसे उत्पादों को इस्राईल को बेच रहा है। तुर्किये के राष्ट्रपति रजब तय्यब अर्दोग़ान जायोनी सरकार के साथ एक ओर व्यापारिक सहयोग कर रहे हैं और दूसरी ओर गज्जा में जायोनी सरकार के अपराधों की भर्त्सना करते हैं और यह विषय दोनों पक्षों के मध्य शाब्दिक तनाव का कारण बन गया है।

जायोनी सरकार के प्रधानमंत्री बिनयामिन नेतनयाहू ने अभी हाल ही में अर्दोग़ान की आलोचना की प्रतिक्रिया में उन पर आतंकवाद के समर्थन का आरोप लगाया था। समाचार एजेन्सी तसनीम की रिपोर्ट के अनुसार तुर्किये के विदेशमंत्रालय ने एक बयान जारी करके बल देकर कहा है कि इस्राईल के प्रधानमंत्री और विदेशमंत्री निराधार आरोपों के माध्यम से अपने कृत्यों व अपराधों पर पर्दा नहीं डाल सकते।

इसी प्रकार तुर्किये के विदेशमंत्रालय के बयान में आया है कि जायोनी अधिकारी फिलिस्तीनी लोगों की हत्या करके इतिहास के काले अध्याय में दाखिल हो गये हैं और वे कानून के बारे में बात करने के लाएक़ नहीं हैं। इसी प्रकार तुर्किये के विदेशमंत्रालय की ओर से जारी होने वाले बयान में गज्जा में जायोनी सरकार की कार्यवाहियों को मानवता के खिलाफ अपराध की संज्ञा दी गयी है और बल देकर कहा गया है कि मानवता के खिलाफ अपराध के ज़िम्मेदारों पर देर- सवेर मुकद्दमा चलाया जायेगा।

इसी प्रकार तुर्किये के विदेशमंत्रालय के बयान में कहा गया है कि विश्व जनमत की नज़रों के सामने इस्राईली अधिकारियों ने अस्पतालों पर बमबारी करके महिलाओं और बच्चों की जो हत्यायें की हैं उसे न छिपा सकते हैं और न ही आम जनमत को दिग्भ्रमित कर सकते हैं। MM

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें।