2024 में उत्तरी कोरिया प्रक्षेपित करेगा 3 सैन्य उपग्रह
(last modified Sun, 31 Dec 2023 13:36:04 GMT )
Dec ३१, २०२३ १९:०६ Asia/Kolkata
  • 2024 में उत्तरी कोरिया प्रक्षेपित करेगा 3 सैन्य उपग्रह

उत्तरी कोरिया के नेता ने सैन्य उपग्रह लांच करने का आदेश दिया है।

अपनी सेना की सैन्य क्षमता को बढ़ाने के उद्देश्य से उत्तरी कोरिया, अगले साल तीन सैन्य उपग्रह लांच करने की योजना बना रहा है।  उत्तरी कोरिया के नेता ने इसका आदेश जारी कर दिया है। 

सत्तारूढ वर्कर्स पार्टी की बैठक के समापन समारोह में किम जुंग ऊन ने अगले वर्ष तीन सैन्य उपग्रह लांच करने का आदेश जारी किया।  इससे पहले उत्तरी कोरिया ने एक जासूसी उपग्रह अंतरिक्ष में भेजा था।

इस उपग्रह ने वाइट हाउस, अमरीकी रक्षा मंत्रालय और अमरीका की कई सैन्य छावनियों के चित्र भेजे थे।  हालांकि उत्तरी कोरिया ने इस चित्रों को प्रकाशित नहीं किया जिसके कारण उसके जासूसी के उपग्रह की क्षमता का अनुमान नहीं लगाया जा सकता। 

जब उत्तरी कोरिया ने अपना जासूसी का उपग्रह अंतरिक्ष में भेजा तो दक्षिणी कोरिया ने उसके साथ सन 2018 में होने वाले समझौते को निलंबित कर दिया जिसको कोरिया प्रायद्वीप में तनाव कम करने के उद्देश्य से किया गया था। 

उत्तरी कोरिया की सत्तारूढ वर्कर्स पार्टी की बैठक के समापन समारोह में किम जुंग ऊन ने एक बयान जारी करके अपने देश की सेना को हर प्रकार के टकराव का मुक़ाबला करने के लिए तैयार रहने का आह्वान किया है।  उनका कहना है कि संयुक्त राज्य अमरीका ने क्षेत्र में युद्ध को अपरिहार्य बना दिया है।

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें।  

टैग्स