अमरीका और दक्षिणी कोरिया मिलकर रोकेंगे उत्तरी कोरिया को
दक्षिणी कोरिया और उत्तरी कोरिया इस बात को लेकर सहमत हुए हैं कि वे संयुक्त रूप से उत्तरी कोरिया की धमकियों का सामना करेंगे।
उत्तरी कोरिया के वित्तीय स्रोतों को सीमित करने के उद्देश्य से अमरीका और दक्षिणी कोरिया के बीच समझौता हुआ है।
संयुक्त राज्य अमरीका और दक्षिणी कोरिया के विदेशमंत्रियों ने उत्तरी कोरिया क वित्तीय स्रोतों को अधिक से अधिक सीमित करने के उद्देश्य से एक समझौता किया है। अमरीकी विदेशमंत्री एंटोनी ब्लिंकन के साथ मुलाक़ात में दक्षिणी कोरिया के विदेशमंत्री ताएयूल ने कहा कि क्षेत्रीय और अन्तर्राष्ट्रीय स्तर की चुनौतियों के समय वाशिंगटन और सियोल ने हमेशा परस्पर सहयोग किया है। उन्होंने कहा कि उत्तरी कोरिया की ओर से रूस को हथियार भेजने जैसी उकसावे वाली कार्यवाही के संबन्ध में अमरीका और दक्षिणी कोरिया के समान दृष्टिकोण हैं।
दोनो देशों के विदेशमंत्री इस बात को लेकर बहुत ही चिंतित हैं कि अप्रैल में दक्षिणी कोरिया में संसदीय चुनावों और नवंबर में अमरीका में राष्ट्रपति चुनाव के अवसर पर उत्तरी कोरिया, तनाव को बढ़ा सकता है। सियोल और वाशिंगटन का कहना है कि जहां पर हम उत्तरी कोरिया की उकसाने वाली हर कार्यवाही का मुंहतोड़ जवाब देंगे वहीं पर वे उत्तरी कोरिया के वित्तीय संसाधनों को अधिक से अधिकस सीमित करने पर भी सहमत हुए हैं।