Mar १४, २०२४ १६:३४ Asia/Kolkata
  • जब रक्षकों की सुरक्षा ही पड़ गई ख़तरे में

अर्दोग़ान की रक्षा पर तैनात सुरक्षाकर्मी, एक दुर्घटना में मारे गए।

तुर्किये के राष्ट्रपति रजब तैयब अर्दोग़ान के सुरक्षा गार्ड उस समय काल के गाल में समा गए जब उनका वाहन पलट गया। 

अर्दोग़ान के सुरक्षा बलों के वाहन के पलट जाने से 2 की मौत हो गई और 4 अन्य बुरी तरह से घायल हो गए।  तुर्किये के शरनाक प्रांत के ईदील नगर में बुधवार के दिन इस देश के राष्ट्रपति के सुरक्षागार्डों का वाहन पलट गया। 

तसनीम समाचार एजेन्सी के अनुसार बुधवार को अर्दोग़ान का क़ाफ़ला निकल रहा था।  इसमें मौजूद सुरक्षाबलों का एक वाहन रास्ते पलट गया जिसके कारण दो सुरक्षाबल मारे गए और चार अन्य घायल हो गए।  हुआ यह कि तुर्किये के राष्ट्रपति रजब तैयब अर्दोग़ान एक चुनावी रैली में भाग लेने के उद्देश्य से इस देश के विभिन्न नगरों की यात्रा पर निकले हैं।इन्हीं में से एक स्थान पर उनके अंगरक्षकों का वाहन पलट गया। 

याद रहे कि बहुत मंहगी गाड़ियों का क़ाफेला लेकर चलने के कारण अर्दोग़ान की तुर्किये में आलोचनाएं की जा रही हैंं।  नारों में उनको एक जननेता बताया जाता है जबकि जनता का कहना है कि उनके पास जनता से मिलने के लिए समय ही नहीं है।

टैग्स