Apr ०५, २०२४ १३:५९ Asia/Kolkata
  • ग़ज़्ज़ा की वजह से एक अमेरिकी सैनिक ने भूख हड़ताल की/ बुश्नल नायक का नाम लेकर चिल्लाओ
    ग़ज़्ज़ा की वजह से एक अमेरिकी सैनिक ने भूख हड़ताल की/ बुश्नल नायक का नाम लेकर चिल्लाओ

पार्सटुडे- अमेरिकी वायुसेना का एक वरिष्ठ सैनिक ने गज्जा के लोगों की दयनीय दशा की ओर विश्व समुदाय का ध्यान आकर्षित करने के लिए भूख हड़ताल की।

इस अमेरिकी सैनिक का नाम लेरी हिबर्ट (Larry Hebert) है और उसने रविवार से वाइट हाउस के प्रांगण के बाहर भूख हड़ताल आरंभ कर दी है।

हिबर्ट ने स्पेन में अपनी सेवा की जगह को छोड़ दिया है और उसके पास एक चीज़ है जिस पर लिखा है "कि वायुसेना में सेवारत सीनियर एअरमेन गज्जा के लोगों के भूख का सामने करने की वजह से भूख हड़ताल कर रहा है।"

इस अमेरिकी सैनिक ने एक अन्य अमेरिकी सैनिक एरेन बुश्नल को आदर्श व उदाहरण बनाकर गज्जा पट्टी में जायोनी सरकार के अपराधों पर आपत्ति जताते हुए भूख हड़ताल किया है।

बुश्नल अमेरिकी वायुसेना का जवान चालक है और उसने 25 फरवरी को अमेरिका की ओर से गज्जा पट्टी में जायोनी सरकार द्वारा किये जा रहे नस्ली सफाये व जनसंहार का समर्थन करने के कारण पहले अपनी वीडियो रिकार्ड की और उसके बाद वाशिंग्टन में जायोनी सरकार के दूतावास के सामने स्वयं को आग लगा ली।

लेरी हिबर्ट ने एक इंटरव्यू में कहा कि गज्जा पट्टी में आम लोग भूख का सामना कर रहे हैं, उन पर बमबारी की जा रही है, हर क्षण उन्हें लक्ष्य बनाया जा रहा है, यह मेरी भूख हड़ताल का कारण है और एरेन बुश्नल ने जो काम किया वह साहसिक था और उससे मेरे एहसास भड़क गये, मैंने खुद को उसके अंदर देखा क्योंकि वह जिस चीज़ का आभास कर रहा था वह बिल्कुल वही था जो मैं एहसास करता था।"

इस अमेरिकी सैनिक ने बुश्नल की आपत्ति को अद्वितीय और प्रभावी बताया और कहा कि जिस चीज़ ने मुझे क्रोधित किया वह मौन था जो उसके काम के बाद चारों ओर छा गया था यहां तक कि सेना और सरकार के एक आदमी ने भी एरेन बुश्नल की बात तक नहीं की यहां तक कि उसका नाम तक नहीं लिया मगर मैंने देखा कि गज्जा और यमन के लोगों ने उसकी तस्वीर को प्रकाशित किया है और उसकी प्रशंसा कर रहे हैं, अफसोस कर रहे हैं और सहानुभूति जता रहे हैं।

गज्जा पट्टी में जायोनी सरकार के अपराधों पर विभिन्न देशों में आम जनमत की ओर से प्रतिक्रियायें दिखाई जा रही हैं और लोग युद्ध विराम की मांग कर रहे हैं और अमेरिका, ब्रिटेन और इटली सहित विश्व के विभिन्न देशों में गज्जा पट्टी में जायोनी सरकार द्वारा किये जा रहे नस्ली सफाये के विरोध में हालिया महीनों में बारमबार प्रदर्शन हुए हैं। MM

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें।

 

 

टैग्स