Jun १५, २०२४ १६:२५ Asia/Kolkata
  • सभी यूरोपीय देशों को स्पेन ने दिया संदेश, स्वतंत्र फ़िलिस्तीनी देश को मान्यता दें

स्पेन के प्रधानमंत्री ने सभी यूरोपीय देशों से स्वतंत्र फ़िलिस्तीनी देश को मान्यता देने की अपील की है।

पार्सटुडे के अनुसार, स्पेन के प्रधानमंत्री पेड्रो सांचेज़ ने गुरुवार को मैड्रिड में तुर्किए के राष्ट्रपति रजब तैयब अर्दोग़ान के साथ एक संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में ग़ज़ा में युद्ध रोकने के प्रयासों से लेकर यूरोपीय देशों द्वारा स्वतंत्र फ़िलिस्तीनी देश की मान्यता की आवश्यकता पर स्पेन की कोशिशों पर बल दिया।

इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में अर्दोग़ान ने स्वतंत्र फ़िलिस्तीनी देश को मान्यता देने के स्पेन के फैसले को भी महत्वपूर्ण बताया।

मई के आख़िर में स्पेन ने नॉर्वे और आयरलैंड के साथ सहृदयता दिखाते हुए स्वतंत्र फ़िलिस्तीनी देश को मान्यता दी थी, एक ऐसी कार्रवाई जिसने ज़ायोनियों को नाराज़ कर दिया।

ताज़ा रिपोर्टों के अनुसार, 7 अक्टूबर, 2023 को ग़ज़ा पर ज़ायोनी शासन द्वारा हमलों के नए दौर की शुरुआत के बाद से 37 हज़ार से अधिक फ़िलिस्तीनी शहीद और 85 हज़ार से अधिक घायल हो गए।

कीवर्ड्स: स्पेन और फ़िलिस्तीन, फ़िलिस्तीन को मान्यता, नॉर्वे, आयरलैंड ग़ज़ा में इस्राईली अपराध (AK)

 

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें। 

टैग्स