"तुम मेरे बादशाह नहीं हो" आ᳴स्ट्रेलिया की महिला सांसद ने ब्रिटेन के राजा पर चिल्लाया
(last modified Tue, 22 Oct 2024 10:47:05 GMT )
Oct २२, २०२४ १६:१७ Asia/Kolkata

पार्सटुडे- आ᳴स्ट्रेलिया की महिला सांसद ने इस देश की संसद में ब्रिटेन के राजा की उपस्थिति पर विरोध जताया और उन्हें संबोधित करते हुए कहा कि तुम मेरे बादशाह नहीं हो।

आ᳴स्ट्रेलिया की संसद में ब्रिटेन के राजा त्रितीय चार्ल्ज़ का भाषण समाप्त होने के बाद महिला सिनेटर Lydia Thorpe ने तीव्र एतराज़ करते हुए कहा कि तुम मेरे बादशाह नहीं हो और इस भूमि का संबंध तुमसे नहीं है।

 

पार्सटुडे की रिपोर्ट के अनुसार LYDIA THORPE ने ब्रिटेन पर स्थानीय लोगों के नस्ली सफ़ाये का आरोप लगाया और क़ब्ज़ा की गयी ज़मीनों और चोरी किये गये मालों को स्थानीय लोगों को लौटाने की मांग की।

 

आ᳴स्ट्रेलिया की महिला सांसद ने इसी प्रकार ब्रिटेन के बादशाह से मांग की कि उनके देश ने आ᳴स्ट्रेलिया में जो अपराध किया है उसके लिए वह माफ़ी मांगें।

लगभग एक मिनट के बाद आ᳴स्ट्रेलिया के सुरक्षा बलों ने इस देश की महिला सांसद को संसद से बाहर निकाल दिया।

 

हालिया वर्षों में विशेषकर ब्रिटेन की पूर्व रानी एलीज़ाबेथ द्वितीय की मौत के बाद आ᳴स्ट्रेलिया में इस भावना में वृद्धि हो गयी है कि उसे ब्रिटेन के बादशाही शासन व्यवस्था से मुक्ति चाहिये। इसी प्रकार आ᳴स्ट्रेलिया को एक स्वतंत्र गणराज्य घोषित किये जाने की मांग में भी वृद्धि हो गयी है।

 

इस समय आ᳴स्ट्रेलिया भी ब्रिटेन की राजशाही व्यवस्था के अधीन है और वह राष्ट्रमंडल का एक सदस्य देश है। यह उस हालत में है जब आ᳴स्ट्रेलिया के अधिकांश लोग इस देश की राजनीतिक स्वतंत्रता व स्वाधीनता और आ᳴स्ट्रेलिया को गणराज्य घोषित किये जाने के इच्छुक हैं। MM

 

कीवर्ड्सः ब्रिटेन के राजा, आ᳴स्ट्रेलिया की संसद, सिनेटर LYDIA THORPE

 

 

टैग्स