शी जिनपिंगः चीन ताइवान पर हमला करने के लिए अमेरिकी जाल में नहीं फ़सेंगा
(last modified Tue, 18 Jun 2024 13:21:31 GMT )
Jun १८, २०२४ १८:५१ Asia/Kolkata
  • शी जिनपिंगः चीन ताइवान पर हमला करने के लिए अमेरिकी जाल में नहीं फ़सेंगा

पार्सटुडे- चीन के राष्ट्रपति ने कहा है कि अमेरिका इस चेष्टा में है कि चीन ताइवान पर हमला कर दे परंतु बीजिंग अमेरिकी जाल में नहीं फ़सेंगा।

कई दशकों से अमेरिका ने ताइवान के संबंध में स्ट्रैटेजिक नीति अपना रखी है।

 

पार्सटुडे ने फ़ाइनेन्शियल टाइम्स के हवाले से रिपोर्ट दी है कि चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने यह बात पिछले वर्ष अप्रैल महीने में यूरोपीय आयोग की प्रमुख Ursula von der Leyen से मुलाक़ात में कही थी।

 

एक जानकार सूत्र ने फ़ाइनेन्शियल टाइम्स को बताया है कि शी जिनपिंग ने उसी समय अपने देश के अधिकारियों को इस बात से अवगत कर दिया था परंतु पहली बार उन्होंने यह बात यूरोपीय आयोग की प्रमुख Ursula von der Leyen के साथ मुलाक़ात में कही थी।

 

उस मुलाक़ात व बैठक के समय जो प्रेस विज्ञप्ति जारी हुई थी उसके अनुसार शी जिनपिंग ने Ursula von der Leyen से मुलाक़ात में कहा था कि ताइवान चीनी हितों का केन्द्र व धुरी है।

 

उन्होंने इसी परिप्रेक्ष्य में बल देकर कहा था कि अगर कोई यह सोचता है कि चीन ताइवान के संबंध में कोई समझौता कर लेगा या पीछे हट जायेगा तो उसने बेकार का सपना और ख़्वाब देखा है और उसने अपने पैर में फ़ायर कर लिया है।

 

फ़ाइनेन्शियल टाइम्स के अनुसार चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने जो चेतावनी दी थी उसे उस वक़्त प्रेस विज्ञप्ति में बयान नहीं किया गया था।

 

इसी संबंध में लंदन के सल्तनती कालेज में लियू चेन फ़ाउंडेशन के निदेशक केरी ब्राउन ने बिज़नेस इनसाइडर से कहा था कि चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग की चेतावनी इस बात की सूचक है कि चीन, अमेरिका के हालिया रवइये से वास्तव में शाक रह गया है। MM

 

कीवर्ड्सः ताइवान कहां है? चीन और ताइवान संकट, ताइवान के आंतरिक मामलों में अमेरिकी हस्तक्षेप, चीन और ताइवान के बीच संभावित जंग

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें।

टैग्स