इस्राईल को दंडित होने से भागने नहीं देना चाहियेः इंडोनेशिया के राष्ट्रपति
(last modified Fri, 21 Jun 2024 12:36:16 GMT )
Jun २१, २०२४ १८:०६ Asia/Kolkata
  •  इस्राईल को दंडित होने से भागने नहीं देना चाहियेः इंडोनेशिया के राष्ट्रपति
     इस्राईल को दंडित होने से भागने नहीं देना चाहियेः इंडोनेशिया के राष्ट्रपति

पार्सटुडे- इंडोनेशिया के राष्ट्रपति ने बल देकर कहा है कि इस्राईल को दंडित होने से भागने नहीं देना चाहिये और अगर इतने सारे अपराध किसी और जगह पर हुए होते तो दुनिया चुप न होती।

इंडोनेशिया के राष्ट्रपति जोको विडोडो ने गुरूवार को फ़िलिस्तीनी जनता की हृदयविदारक स्थिति पर चिंता व खेद प्रकट करते हुए कहा कि हम इस बात के प्रति कटिबद्ध हैं कि फ़िलिस्तीन का ग़ैर क़ानूनी क़ब्ज़ा ख़त्म हो जाने के बाद बुनियादी समस्याओं पर ध्यान देंगे।

 

सात अक्तूबर 2023 से ज़ायोनी सरकार के नये हमलों के आरंभ से लेकर अब तक 37 हज़ार फ़िलिस्तीनी शहीद और 85 हज़ार से अधिक घायल भी हुए हैं।

 

इस्राईली सरकार का ढ़ांचा ब्रिटेन की साम्राज्यवादी योजना के तहत वर्ष 1917 में तैयार हो गया था जिसे विश्व के विभिन्न क्षेत्रों से यहूदियों को पलायन कराके व्यवहारिक बनाया गया और वर्ष 1948 में इस्राईल के ग़ैर क़ानूनी व अवैध अस्तित्व की घोषणा की गयी और उस समय से लेकर आज तक विभिन्न तरीक़ों और योजनाओं के अंतर्गत फ़िलिस्तीनियों की सामूहिक व ग़ैर सामूहिक हत्या और नस्ली सफ़ाया जारी है।

 

इसी प्रकार इस्राईल द्वारा फ़िलिस्तीनियों की मातृभूमि पर क़ब्ज़ा करने का सिलसिला यथावत जारी है। MM

 

कीवर्ड्सः इंडोनेशिया, फ़िलिस्तीन, ग़ज़्ज़ा में इस्राईल के अपराध, इस्राईल का अतिग्रहण, ब्रिटेन और इस्राईल

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें। 

टैग्स