पुतिन ब्रिटेन के नये प्रधानमंत्री को मुबारकबाद क्यों नहीं देंगे?
(last modified Sat, 06 Jul 2024 09:44:10 GMT )
Jul ०६, २०२४ १५:१४ Asia/Kolkata
  • पुतिन ब्रिटेन के नये प्रधानमंत्री को मुबारकबाद क्यों नहीं देंगे?
    पुतिन ब्रिटेन के नये प्रधानमंत्री को मुबारकबाद क्यों नहीं देंगे?

पार्सटुडेः क्रेमलिन हाउस के प्रवक्ता ने रूस के संबंध में ब्रिटेन के ग़ैर दोस्ताना रवइया जारी रहने की ओर संकेत करते हुए कहा कि संभवतः पुतिन ब्रिटेन के नये प्रधानमंत्री को मुबारकबाद नहीं देंगे।

यूक्रेन जंग के आरंभ से ब्रिटेन इस जंग में सक्रिय भूमिका निभा रहा है। पश्चिम ने मॉस्को की सुरक्षा चिंताओं पर ध्यान नहीं दिया और इसी तरह रूस की सीमाओं के निकट तक नाटो का विस्तार हुआ जिसकी वजह से यह जंग आरंभ हुई।

 

पार्सटुडे की रिपोर्ट के अनुसार लंदन ने रूस विरोधी दृष्टिकोण अपनाया और यूक्रेन के लिए सैनिक हथियारों व उपकरणों को भेजकर आग में घी डालने का काम किया। ब्रिटेन अब तक रूस के 11 सौ से अधिक नागिरकों और 800 से अधिक सरकारी संगठनों पर प्रतिबंध लगा चुका है।

क्रेमलिन हाउस के प्रवक्ता दिमित्री पिस्कोफ़ ने इस संबंध में और ब्रिटेन के नये प्रधानमंत्री के स्पष्ट हो जाने के बाद पत्रकारों से वार्ता में कहा कि लंदन अब भी रूस के मुक़ाबले में ग़ैर दोस्ताना रवइया अपनाये हुए है इस आधार पर कठिन है कि रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतीन ब्रिटेन में होने वाले संसदीय चुनाव में लेबर पार्टी के उम्मीदवार (Sir Keir Rodney Starmer) को मुबारकबाद दें।

 

पिस्कोफ़ से जब यह पूछा गया कि क्या पुतिन Keir Rodney Starmer का स्वागत करेंगे? तो उसके जवाब में उन्होंने कहा कि समस्त चीज़ें ब्रिटेन के नये प्रधानमंत्री के क्रियाकलापों पर निर्भर हैं यद्यपि कठिन प्रतीत हो रहा है कि वह शांतिपूर्ण प्रस्ताव पेश करेंगे।

 

उल्लेखनीय है कि गुरूवार को ब्रिटेन में संसदीय चुनाव हुए थे जिसमें लेबर पार्टी ने 650 जीतकर स्पष्ट बहुमत हासिल कर लिया। यह विषय ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री ऋषि सुनक के त्यागपत्र का कारण बना। MM

 

कीवर्ड्सः रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतीन, ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री ऋषि सुनक, केर स्टार्मर

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें। 

टैग्स