अमरीकी राष्ट्रपति और विदेश मंत्री की ज़बान से पवित्र रमज़ान की तारीफ़ व मुबारकबाद
(last modified Mon, 06 Jun 2016 09:34:16 GMT )
Jun ०६, २०१६ १५:०४ Asia/Kolkata
  • अमरीकी राष्ट्रपति और विदेश मंत्री की ज़बान से पवित्र रमज़ान की तारीफ़ व मुबारकबाद

अमरीकी राष्ट्रपति बराक ओबामा और विदेश मंत्री जॉन केरी ने अलग अलग संदेशों में पवित्र रमज़ान का महीना शुरु होने की बधाई दी है।

पोलिटिको के अनुसार, ओबामा और केरी ने इन अलग-अलग संदेशों में अमरीका सहित पूरी दुनिया के मुसलमानों को रमज़ान पर बधाई दी है।

अमरीकी राष्ट्रपति की ओर से जारी संदेश में, जो वाइट हाउस की वेबसाइट पर मौजूद है, मुसलमानों की सफलता की कामना के साथ आया है कि नया चांद, जो पवित्र रमज़ान के शुरु होने का शुभसूचना देता है, अमरीका सहित पूरी दुनिया के मुसलमानों के लिए मुबारक हो।

उन्होंने अमरीका सहित पूरी दुनिया के मुसलमानों को बधाई देते हुए कहा कि यह महीना आध्यात्मिक विकास व चिंतन, क्षमा, धैर्य, दृढ़ता, कम सौभाग्य वालों के साथ दया और पूरे समुदाय के बीच एकता पर ध्यान केन्द्रित करने का अवसर है।

दूसरी ओर अमरीकी विदेश मंत्री जॉन केरी ने भी पवित्र रमज़ान के आगमन पर बधाई संदेश में कहा कि रमज़ान, इस्लाम में पसंदीदा महीना है। यह ईश्वर की ओर से मेहमान नवाज़ी का पवित्र समय है। उन्होंने कहा कि उन्हें आशा है कि इस साल का रमज़ान पूरी दुनिया के मुसलमानों के लिए शांति का महीना होगा।

ज्ञात रहे कि हालिया वर्षों में अमरीका में इस्लाम विरोधी गुटों की गतिविधियां बढ़ने के बावजूद, इस देश के राजनैतिक व सामाजिक मंच पर मुसलमानों की सक्रियता बढ़ गयी है। (MAQ/N)

टैग्स