नेपाली नागरिक नहीं जा सकेंगे अफ़ग़ानिस्तान
https://parstoday.ir/hi/news/world-i15793-नेपाली_नागरिक_नहीं_जा_सकेंगे_अफ़ग़ानिस्तान
नेपाल की ओली सरकार ने इस देश के नागरिकों के अफ़ग़ानिस्तान जाने पर रोक लगा दी है।
(last modified 2023-04-09T06:25:50+00:00 )
Jun २५, २०१६ १९:२४ Asia/Kolkata
  • नेपाली नागरिक नहीं जा सकेंगे अफ़ग़ानिस्तान

नेपाल की ओली सरकार ने इस देश के नागरिकों के अफ़ग़ानिस्तान जाने पर रोक लगा दी है।

नेपाल के मंत्रीमण्डल की बैठक में निर्णय लिया गया है कि इस देश के नागरिक फ़िलहाल अफ़ग़ानिस्तान नहीं जा सकते। इस बैठक में नेपाली नागरिकों के लिए अफ़ग़ानिस्तान, इराक़, सीरिया और लीबिया जाने के बारे में अगली सूचना तक परमिट जारी करने पर रोक लगा दी गई है।

काबुल हमले के बाद कोली सरकार ने नेपाली नागरिकों के रोज़गार के उद्देश्य से युद्ध प्रभावित इस देश में जाने पर रोक लगाने का निर्णय किया है। इसके साथ ही अफ़ग़ानिस्तान सरकार के साथ एक कूटनीतिक बातचीत करने का भी निर्णय किया गया ताकि वह अफ़ग़ानिस्तान में मौजूद नेपाली नागरिकों को सुरक्षा की गारंटी दे और स्वदेश लौटने के इच्छुक नेपालियों के लिए आवश्यक सहयोग करे।

ज्ञात रहे कि कुछ दिन पहले काबुल में तालिबान के एक आत्मघाती हमले में 13 नेपाली सुरक्षागार्ड मारे गए थे।