अमरीका में पुलिस की हिंसा के ख़िलाफ़ प्रदर्शन जारी
https://parstoday.ir/hi/news/world-i17164-अमरीका_में_पुलिस_की_हिंसा_के_ख़िलाफ़_प्रदर्शन_जारी
अमरीका में पुलिस द्वारा दो अश्वेत नागरिकों की हत्या और डलास शहर में पुलिस पर हुए हमले के बाद बड़ी संख्या में लोगों ने जाॅर्जिया राज्य के अटलांटा शहर में प्रदर्शन किए।
(last modified 2023-04-09T06:25:50+00:00 )
Jul ०९, २०१६ १८:२५ Asia/Kolkata
  • अमरीका में पुलिस की हिंसा के ख़िलाफ़ प्रदर्शन जारी

अमरीका में पुलिस द्वारा दो अश्वेत नागरिकों की हत्या और डलास शहर में पुलिस पर हुए हमले के बाद बड़ी संख्या में लोगों ने जाॅर्जिया राज्य के अटलांटा शहर में प्रदर्शन किए।

गुरुवार को डलास शहर में पुलिस पर हुई फ़ायरिंग, अमरीका के पिछले सौ साल के इतिहास में पुलिस पर हुई सबसे भयंकर फ़ायरिंग थी। इस फ़ायरिंग में पांच पुलिसकर्मी हताहत और सात अन्य घायल हो गए थे। सैकड़ों अमरीकी नागरिकों ने अटलांटा में प्रदर्शन करके पुलिस के रवैये की निंदा की। अमरकी सेना ने इस प्रदर्शन को रोक दिया और अटलांटा के मेयर ने अपने ट्वीटर अकाउंट पर लिखा कि प्रदर्शनकारी सड़कों पर आकर अपनी, निर्दोष ड्राइवरों और पुलिसकर्मियों की जान ख़तरे में न डालें।

जाॅर्जिया राज्य में सवर्ण लोगों के संघ के प्रमुख फ़्रान्सीस जाॅन्सन ने प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि नस्ली भेदभाव का स्वाभाविक परिणाम जातीय जनसंहार है। प्रदर्शनकारी नारे लगा रहे थे कि हम न्याय के अलावा कुछ नहीं चाहते। (HN)