Jul १०, २०१६ ०९:०५ Asia/Kolkata
  • 9 जुलाई 2016 को वॉर्सा में नेटो के शिखर सम्मेलन के अवसर पर फ़्रांसवा ओलांद
    9 जुलाई 2016 को वॉर्सा में नेटो के शिखर सम्मेलन के अवसर पर फ़्रांसवा ओलांद

फ़्रांस के राष्ट्रपति फ़्रांसवा ओलांद ने सीरिया में अलक़ायदा की शाखा नुस्रा फ़्रंट के ख़िलाफ़ सैन्य कार्यवाही बढ़ाने की मांग की है।

उन्होंने शनिवार को पोलैंड की राजधानी वॉर्सा में नेटो के शिखर सम्मेलन के अवसर पर अमरीका, जर्मनी, ब्रिटेन, इटली और युक्रेन के नेताओं के साथ बैठक में कहा, “दाइश पीछे हट रहा है इस बात में कोई शक नहीं। हमें ऐसी स्थिति से भी बचना चाहिए कि दाइश कमज़ोर और दूसरे गुट मज़बूत हों।”

सीरिया में तकफ़ीरी आतंकियों को पिछले कुछ महीनों में भारी नुक़सान पहुंचा है। सीरियाई सेना चरमंपथियों के नियंत्रण से बहुत से इलाक़े आज़ाद कराने में सफल हुयी है।

 

फ़्रांसीसी राष्ट्रपति ने इस बात पर बल देते हुए कि सीरिया में पिछले कुछ महीनों में दाइश को पहुंचे नुक़सान का फ़ायदा नुस्रा फ़्रंट उठा सकता है, अमरीका और रूस से अपील की कि वे अलक़ायदा की इस शाखा के ख़िलाफ़ अपनी सैन्य कार्यवाही बढ़ाएं। फ़्रांसवा ओलांद ने कहा, “हमें दाइश के ख़िलाफ़ कार्यवाही जारी रखने के लिए आपस में समन्वय बनाना चाहिए, साथ ही नुस्रा फ़्रंट के ख़िलाफ़ भी प्रभावी कार्यवाही करना चाहिए।”


सीरिया में नुस्रा फ़्रंट के आतंकियों की तस्वीर (file photo)

 

ज्ञात रहे बुधवार को क्रेमलिन ने इस बात का एलान किया कि रूस और अमरीका, सीरिया में तकफ़ीरी आतंकवाद से निपटने के लिए बेहतर समन्वय के लिए तय्यार हैं।

यह एलान, मॉस्को द्वारा अमरीकी राष्ट्रपति बराक ओबामा और रूसी राष्ट्रपति व्लादमीर पूतिन के बीच फ़ोन पर बातचीत की पहल किए जाने के बाद सामने आया है। (MAQ/N)

टैग्स