अमरीका में अनेक शहरों में 2 अश्वेत की पुलिस के हाथों हत्या के ख़िलाफ़ प्रदर्शन
(last modified Sun, 10 Jul 2016 07:43:07 GMT )
Jul १०, २०१६ १३:१३ Asia/Kolkata
  • 9 जुलाई 2016 को न्यूयॉर्क में पुलिस की घातक फ़ायरिंग के ख़िलाफ़ ‘ब्लैक लाइव्ज़ मैटर’ नामक प्रदर्शन में भाग लेते हुए
    9 जुलाई 2016 को न्यूयॉर्क में पुलिस की घातक फ़ायरिंग के ख़िलाफ़ ‘ब्लैक लाइव्ज़ मैटर’ नामक प्रदर्शन में भाग लेते हुए

अमरीका में अभी हाल में पुलिस के हाथों 2 अफ़्रीक़ी अमरीकियों की हत्या के खिलाफ़ अनेक शहरों में प्रदर्शन की ख़बर है। इस प्रदर्शन का नारा है, ‘ब्लैक लाइव्ज़ मैटर’।

मंगलवार को लूज़ियाना के दक्षिण-पूर्वी शहर बैटन रूश में 37 साल के एल्टन स्टर्लिंग को पुलिस अफ़सर ने गोली मार कर हताहत किया जबकि बुधवार को मिनेसोटा के सेंट पॉल में एक पुलिस अफ़सर ने 32 साल के फ़िलैन्डो कैस्टाइल को गोली मार दी।

 

शनिवार को भी बैटन रूश में इस तरह के प्रदर्शन हुए जिसके दौरान पुलिस ने बल प्रयोग किया और कई लोगों को गिरफ़्तार किया।

9 जुलाई 2016 को बैटन रूश में प्रदर्शनकारियों को गिरफ़्तार करती पुलिस

 

मिनेसोटा में लोग हाइवे पर जमा हो गए और लोगों की भीड़ ने इंटरस्टेट-94 तक प्रदर्शन किया जहां पुलिस से उनकी उस समय झड़प हुयी जब उन्होंने वहां से जाने से मना किया।

 

इसी प्रकार के प्रदर्शन शनिवार को वॉशिंग्टन, फ़िलाडेल्फ़िया, सैन फ़्रान्सिस्को, मिनेपोलिस, मियामी और न्यू यॉर्क में भी हुए।

वॉशिंग्टन में लोग सड़कों पर मार्च करते हुए यह नारा लगा रहे थे, “हम जवान हैं, हम मज़बूत हैं, हम पूरी रात मार्च करेंगे।”

सैन फ़्रान्सिस्को, न्यू यॉर्क और मिनेपोलिस में सैकड़ों की संख्या में प्रदर्शनकारियों ने राजमार्ग को बंद कर दिया जबकि मियामी में लोगों ने मुख्य सड़क को बंद कर दिया था। (MAQ/N)

 

 

टैग्स