लंबे युद्धों में अमरीका अक्षमः सीआईए पूर्व प्रमुख
सीआईए के पूर्व प्रमुख ने कहा है कि अमरीका, दीर्घकालीन युद्धों में अक्षम है।
सीआईए के पूर्व प्रमुख जनरल डेविड पेट्रास ने गुरूवार को कहा है कि अमरीका को दीर्धकालीन युद्धों में शामिल नहीं होना चाहिए।
उन्होंने वियतनाम युद्ध के अनुभवों की ओर संकेत करते हुए कहा कि यह अमरीका के लिए पाठ हैं। सीआईए के पूर्व प्रमुख ने कहा कि अमरीका ने वियतनाम युद्ध में कूद पड़ा जो लंबा खिंचता गया और एक बड़े युद्ध में बदल गया।
सीआईए के पूर्व प्रमुख जनरल डेविड पेट्रास ने कहा कि इराक़ में दाइश से मुक़ाबला करने के लिए अमरीकी सेना के क्रियाकलाप बदलने चाहिए और सैन्य परामर्श को प्राथमिकता में होना चाहिए।
अमरीकी गुप्तचर सेवा सीआईए के पूर्व प्रमुख का यह बयान एैसी स्थिति में आया है कि जब अमरीका और उसके पश्चिमी घटक, इराक़ और सीरिया में आतंकवादी गुटों के समर्थन रहे हैं।