ट्रम्प के मुसलमान विरोधी बयान ही इमाम की हत्या का कारण, अमरीकी मुसलमान
(last modified Sun, 14 Aug 2016 10:27:41 GMT )
Aug १४, २०१६ १५:५७ Asia/Kolkata
  • ट्रम्प के मुसलमान विरोधी बयान ही इमाम की हत्या का कारण, अमरीकी मुसलमान

न्यूयॉर्क शहर के क्वीन्स इलाक़े में मस्जिद के इमाम की हत्या के ख़िलाफ़ शहर के मुसलमानों ने प्रदर्शन करके इस अपराध के ज़िम्मेदार को न्याय के कटहरे में खड़ा करने की मांग की है।

न्यूयॉर्क में मुसलमानों ने शनिवार को क्वीन्स इलाक़े में उसी स्थान पर प्रदर्शन किया जहां पर मस्जिद के इमाम और उनके सहयोगी को अज्ञात हमलावर ने गोली मारी। इस घटना में मस्जिद के इमाम अलाउद्दीन अकून्जी की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी जबकि उनके सहयोगी की अस्पताल में मौत हो गयी। हमलावर ने दोनों लोगों के सिर में गोली मारी थी।

क्वीन्स इलाक़े में हुए प्रदर्शन में शामिल लोगों ने अमरीकी प्रशासन से दोषी के विरुद्ध कार्यवाही करने की मांग की है।

प्रदर्शन में शामिल लोगों ने इस घटना के लिए अमरीका में रिपब्लिकन पार्टी की ओर से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार डॉनल्ड ट्रम्प और न्यूयॉर्क के पूर्व मेयर रूडी ज्यूलियानी के मुसलमान विरोधी बयानों को ज़िम्मेदार ठहराया है।

न्यूयॉर्क पुलिस ने कहा है कि इस घटना के संबंध में एक संदिग्ध को गिरफ़्तार किया गया जिससे पूछताछ जारी थी। इसी प्रकार न्यूयॉर्क पुलिस क्वीन्स इलाक़े की मस्जिद के आस-पास लगे क्लोज़ सर्किट कैमरों की भी छानबीन कर रही थी।

क्वीन्स इलाक़ा न्यूयॉर्क का उपनगरीय इलाक़ा है जहां अरब, पाकिस्तानी और बांग्लादेशी मुसलमान रहते हैं। (MAQ/N)

 

टैग्स