सीरिया के बारे में बातचीत के लिए केरी-लावरोफ़ में जनेवा में मुलाक़ात हुयी
(last modified Fri, 26 Aug 2016 13:53:17 GMT )
Aug २६, २०१६ १९:२३ Asia/Kolkata
  • अगस्त 2016 को जनेवा में सीरिया के बारे में केरी(बाएं) लावरोफ़ (दाएं) के बीच भेंटवार्ता की तस्वीर
    अगस्त 2016 को जनेवा में सीरिया के बारे में केरी(बाएं) लावरोफ़ (दाएं) के बीच भेंटवार्ता की तस्वीर

अमरीकी विदेश मंत्री जॉन केरी और रूसी विदेश मंत्री सिर्गेई लावरोफ़ के बीच जनेवा में शुक्रवार को मुलाक़ात हुयी जिसका उद्देश्य युद्ध ग्रस्त सीरिया में शांति वार्ता को फिर से शुरु करना है।

दोनों नेताओं ने जनेवा के लेक जनेवा होटल में बातचीत की।

जनेवा में कैमरे के सामने दोनों नेताओं ने एक दूसरे से हाथ मिलाया किन्तु इस बात का उल्लेख नहीं किया कि उनकी बैठक से क्या अपेक्षा है।

गुरुवार को सीरिया के मामले में संयुक्त राष्ट्र संघ के विशेष दूत स्टीफ़न दी मिस्तूरा ने इस बैठक को बहुत अहम बताते हुए कहा कि इससे शांति वार्ता शुरु करने में मदद मिल सकती है।  (MAQ/N)26

टैग्स