Aug २७, २०१६ १६:४५ Asia/Kolkata
  • तकफ़ीरित इस्लाम विरोधी विचारधारा है, चेचन्या में सुन्नी जगत के धर्मगुरुओं का एलान

दुनिया भर के सुन्नी धर्मगुरुओं ने तकफ़ीरी आतंकवाद की निंदा की है।

चेचन्या में एक कॉन्फ़्रेंस में दुनिया के अनेक देशों से पहुंचे सुन्नी धर्मगुरुओं ने तकफ़ीरी आतंकवाद की भर्त्सना करते हुए कहा है कि आतंकवाद का सुन्नी मत से कोई लेना-देना नहीं है। इरना के अनुसार, चेचन्या के ग्रोज़नी शहर में यह सम्मेलन आयोजित हुआ जिसमें रूस, सीरिया, लेबनान, तुर्की, भारत, ब्रिटेन, मिस्र, दक्षिण अफ़्रीक़ा और जॉर्डन सहित अनेक देशों के 100 से ज़्यादा सुन्नी मत के मुफ़्तियों और विद्वानों ने भाग लिया। इस सम्मेलन में इस्लामी जगत के महत्वपूर्ण मामलों की समीक्षा हुयी। सम्मेलन में भाग लेने वालों ने बल दिया कि इस्लामी मत के विद्वान, लोगों को इस बारे में जागरूक बनाएं कि तकफ़ीरियत, इस्लाम विरोधी विचारधारा है।

 

इस सम्मेलन में मिस्र की अलअज़हर यूनिवर्सिटी के इमाम, अहमद मोहम्मद तय्यब ने कहा, “आतंकी व चरमपंथी किसी भी आयाम से इस्लाम से समानता नहीं रखते बल्कि उनका लक्ष्य मुसलमानों के बीच हिंसक दृष्टिकोण को फैलाना है ताकि दुनिया में इस्लाम की छवि ख़राब हो।” चेचन्या के राष्ट्रपति रमज़ान क़दीरोफ़ ने भी इस सम्मेलन के नाम अपने संदेश में कहा कि मौजूदा हालात का तक़ाज़ा है कि धर्मगुरु और विद्वान इस्लामी नारों की आड़ में आतंकियों के मानवता विरोधी कृत्यों को नकारें। (MAQ/N)

टैग्स