स्पेन में दाइश का संदिग्ध समर्थक गिरफ़्तार
स्पेन के रक्षामंत्रालय ने आतंकी गुट दाइश के समर्थन और यूरोप में आतंकी हमले की योजना बनाने के आरोप में मोरक्को के दो नागरिकों की गिरफ़्तारी की सूचना दी है।
फ़ार्स न्यूज़ एजेन्सी की रिपोर्ट के अनुसार, स्पेन के रक्षामंत्रालय ने सोमवार को बताया कि इन दोनों में से एक संदिग्ध सीरिया में आतंकी संगठन दाइश में शामिल होना चाहता था और दाइश के एक सदस्य से मिलने और आवश्यक प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए यूरोप लौटने से पहले आतंकी हमलों में शामिल होने के लिए तुर्की-सीरिया की सीमा पर गया था।
इस रिपोर्ट के आधार पर इस व्यक्ति को सीरिया की सीमा पार करते समय तुर्की की पुलिस ने गिरफ़्तार कर लिया और रिहा होने के बाद इसे स्पेन भेज दिया गया और वहां दाइश में शामिल होने के लिए उसने अपने प्रयास जारी रखे।
दूसरे संदिग्ध पर पहले संदिग्ध की सीरिया के युद्धग्रस्त क्षेत्र पहुंचाने में सहायता का आरोप है। इन दोनों में से एक संदिग्ध दक्षिणी स्पेन में मूरसी शहर का रहने वाला है जबकि दूसरा व्यक्ति उत्तरी स्पेन के वाला ड्यूलीड का रहने वाला है। (AK)