ओबामा के वीटो को निरस्त करना, पूरी तरह निंदनीयः वाइट हाउस
वाइट हाउस ने अमरीकी सिनेटरों द्वारा राष्ट्रपति ओबामा के वीटो को निरस्त करने को पूरी तरह से लज्जाजनक क़दम बताया है।
वाइट हाउस के प्रवक्ता जाॅश अर्नेस्ट ने जस्टिस अगेंस्ट स्पांसर्स ऑफ़ टेरोरिज्म एक्ट (जेएएसटीए) या आतंकवाद के समर्थकों के मुक़ाबले में न्याय के विधेयक पर राष्ट्रपति ओबामा के वीटो को रद्द करने के अमरीकी सिनेटरों के क़दम को अत्यंत लज्जाजनक बताया है। उन्होंने कहा कि यह विधेयक पूरी दुनिया में अमरीका की राष्ट्रीय सुरक्षा पर बहुत अधिक नकारात्मक प्रभाव डालेगा।
अमरीकी गुप्तचर सेवा सीआईए के प्रमुख जाॅन बर्नन ने भी इस संबंध में कहा है कि सेनेट का यह क़दम, अमरीकी हितों को ख़तरे में डाल देगा। उन्होंने कहा कि इस घटना से अमरीका से अधिक किसी भी देश और सीआईए से अधिक किसी भी संस्था को नुक़सान नहीं पहुंचेगा।
ज्ञात रहे कि बुधवार को अमरीकी सेनेट ने दो तिहाई से अधिक बहुमत से ओबामा द्वारा वीटो किए गए विधेयक जेएएसटीए पर मतदान करके उनके वीटो को निरस्त कर दिया। इस प्रकार अब 11 सितम्बर की घटना में मारे जाने वालों के परिजन अमरीकी अदालतों में सऊदी अधिकारियों के ख़िलाफ़ केस दायर करके हर्जाने की मांग कर सकेंगे। अमरीकी कांग्रेस की जांच के अनुसार 11 सितम्बर की घटना में लिप्त 19 लोगों में से 15 सऊदी नागरिक थे। (HN)