अमरीका के सिनसिनैटी शहर में प्रदर्शन फूट पड़ा
(last modified Sun, 13 Nov 2016 06:43:59 GMT )
Nov १३, २०१६ १२:१३ Asia/Kolkata
  • 12 नवंबर 2016 को सिनसिनैटी के केन्द्र में मार्च करते ‘ब्लैक लाइव्ज़ मैटर’ अभियान के सदस्य
    12 नवंबर 2016 को सिनसिनैटी के केन्द्र में मार्च करते ‘ब्लैक लाइव्ज़ मैटर’ अभियान के सदस्य

अमरीका में पुलिस के हाथों अश्वेत व्यक्ति की हत्या के मुक़द्दमे का फ़ैसला न हो पाने पर सिनसिनैटी शहर में प्रदर्शन फूट पड़ा।

अमरीका के ओहायो राज्य के सिनसिनैटी शहर में उस वक़्त प्रदर्शन फूट पड़ा जब सिनसिनैटी यूनिवर्सिटी कैंपस के श्वेत पुलिस अधिकारी के हाथों फ़ायरिंग में एक अश्वेत अफ़्रीक़ी-अमरीकी के मारे जाने के मुक़द्दमे में न्यायपीठ फ़ैसला नहीं कर सकी। न्यायधीश ने इस मुक़द्दमे को मिस्ट्राइअल घोषित किया। मिस्ट्राइअल उस हालत को कहते हैं जब किसी मुक़द्दमे के फ़ैसले के संबंध में न्यायपीठ के सदस्यों के बीच सहमति न बन सके।

 

जुलाई 2015 में सिनसिनैटी यूनिवर्सिटी के पुलिस अधिकारी रॉय टेन्सिंग ने ट्रैफ़िक के लिए रोकने के दौरान सैम ड्यूबोस के सिर पर गोली मार दी थी। शनिवार को इस मामले में प्रदर्शन उस समय फूट पड़ा जब 12 सदस्यों की पीठ इस मामले में फ़ैसला नहीं कर सकी और इसे मिस्ट्राइअल घोषित करना पड़ा।

टेन्सिंग पर एहितयात के तौर पर ट्रैफ़िक रोकने के दौरान 43 साल के सैम ड्यूबोस की हत्या का आरोप लगा था। इस मामले में टेन्सिंग पर उम्र क़ैद की सज़ा हो सकती थी या वोलन्ट्री मैनस्लॉटर के दोषी ठहराए जाने पर 11 साल की जेल हो सकती थी।

जज द्वारा मिस्ट्राइअल का फ़ैसला सुनाए जाने के बाद सैकड़ों की संख्या में लोग हैमिल्टन काउंटी की अदालत के बाहर इकट्ठा हो गए। ‘ब्लैक लाइव्ज़ मैटर’ अभियान के सदस्यों ने सड़कों पर मार्च किया और स्ट्रीटकार लाइन को थोड़ी देर के लिए बाधित रखा।

मार्च में शामिल लोग नारा लगा रहे थे “न्याय के बिना शांति नहीं हो सकती”

12 नवंबर 2016 को सिनसिनैटी के केन्द्र में मार्च करते ‘ब्लैक लाइव्ज़ मैटर’ अभियान के सदस्य

 

इस मुक़द्दमे के नतीजे की व्याख्या करते हुए हैमिल्टन काउंटी के अभियोक्ता ने टेलीविजन इंटर्व्यू में कहा, “हमें जो बात पता है वह यह कि न्यायपीठ का इस हत्या से दोषमुक्त करने का रुझान है। उनका वोलन्ट्री मैनस्लॉटर का फ़ैसला सुनाने का रुझान था लेकिन न्यायपीठ के सदस्यों में सहमति नहीं बन पायी। न्यायपीठ के 12 में से 4 सदस्यों का मानना था कि टेन्सिंग हत्या का दोषी है जबकि बाक़ी 8 सदस्य मैनस्लॉटर का दोषी ठहराना चाहते थे।” (MAQ/N)

 

 

टैग्स