कास्त्रो ने हमेशा साम्राज्यवादी शक्तियों को ललकारा,
इस्लामी गणतंत्र ईरान के विदेश मंत्री मोहम्मद जवाद ज़रीफ़ ने कहा कि क्यूबा के दिवंगत नेता फ़ीदेल कास्त्रो प्रगतिशील देशों से सहानुभूति रखते थे और साम्राज्यवादी शक्तियों को उन्होंने हमेशा ललकारा।
क्युबा के दिवंगत नेता फ़ीदेल कास्त्रो के सम्मान में आयोजित कार्यक्रम में विदेश मंत्री ज़रीफ़ ने कास्त्रो से हवाना में अपनी हालिया मुलाक़ात का हवाला दिया और कहा कि क्यूबा के नेता को हमेशा अपने देश तथा तीसरी दुनिया के देशों की चिंता रही। उन्होंने साम्राज्यवादी शक्तियों की मुक़ाबला करने और देशों को इन शक्तियों से चंगुल से छुड़ाने के लिए हमेशा प्रयास किया।
विदेश मंत्री ज़रीफ़ ने फ़ीदेल कास्त्रो के निधन को लैटिन अमेरिका में मुक्ति आंदोलनों के लिए बड़ी त्रासदी बताया और कामना की क्यूबा की जनता इस शोक से उबर सके।
श्री ज़रीफ़ ने तेहरान और हवाना के मैत्रीपूर्ण संबंधों की ओर संकेत करते हुए कहा कि दोनों देशों को चाहिए कि क्षेत्रीय और अंतर्राष्ट्रीय मैदानों में दोनों देशों का सहयोग इसी तरह जारी रहेगा।
इस अवसर पर तेहरान में क्यूबा के राजदूत व्लादीमीर आंद्रे गोन्ज़ालेस कसादा ने कहा कि उनका देश ईरान के साथ सभी क्षेत्रों में मज़बूत संबंध रखने का इच्छुक है।
क्यूबा के दिवंग नेता फ़ीदेल कास्त्रो की याद में दुनिया के कई देशों में कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है। फ़ीदेल कास्त्रो का 25 नवंबर को निधन हो गया। कास्त्रो के निधन पर दुनिया के अनेक देशों के नेताओं ने शोक जताया तथा क्यूबा की जनता को सांत्वना दी। बोलीविया, वेनेज़ोएला और मैक्सिको सहित अनेक देशों ने राष्ट्रीय शोक की घोषणा की है जबकि क्यूबा की राजधानी हवाना में मंगलवार को फ़ीदेल कास्त्रो को श्रद्धांजलि देने के लिए एक कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है जिसमें विश्व के अनेक देशों के नेता भाग लेंगे।