ईरान विरोधी प्रतिबंधों के क़ानून की समय सीमा न बढ़ाने की केरी की मांग
(last modified Thu, 01 Dec 2016 05:15:45 GMT )
Dec ०१, २०१६ १०:४५ Asia/Kolkata
  • ईरान विरोधी प्रतिबंधों के क़ानून की समय सीमा न बढ़ाने की केरी की मांग

अमरीका के विदेश मंत्री ने डेमोक्रेटिक पार्टी के सिनेटर्ज़ से मांग की है कि वे ईरान विरोधी प्रतिबंधों के क़ानून की समय सीमा न बढ़ाएं।

जाॅन केरी बुधवार को अमरीकी कांग्रेस पहुंचे ताकि सेनेट में डेमोक्रेटिक पार्टी के सांसदों को ईरान के ख़िलाफ़ लगाए गए प्रतिबंधों के क़ानून की समय सीमा बढ़ाने रोक सकें और उन्हें इस बात के लिए भी तैयार करें कि डोनल्ड ट्रम्प की आगामी सरकार को ईरान के साथ हुए परमाणु समझौते को निरस्त करने की अनुमति न दें।

 

यह एेसी स्थिति में है कि जब अमरीका की केंद्रीय गुप्तचर एजेंसी सीआईए के प्रमुख जाॅन बर्नन ने भी इससे पहले कहा था कि ईरान के साथ हुए परमाणु समझौते को निरस्त करने के ट्रम्प के प्रयास मूर्खतापूर्ण हैं और उनके ख़तरनाक परिणाम सामने आएंगे। ज्ञात रहे कि डोनल्ड ट्रम्प ने अपने चुनावी अभियान के दौरान कहा था कि अगर वे अमरीका के राष्ट्रपति निर्वाचित हुए तो परमाणु समझौते को रद्द कर देंगे। (HN)

टैग्स