आतंकवाद और युद्ध का धर्म से कोई संबंध नहींः पोप
https://parstoday.ir/hi/news/world-i30736-आतंकवाद_और_युद्ध_का_धर्म_से_कोई_संबंध_नहींः_पोप
कैथोलिक ईसाइयों के सबसे बड़े धर्मगुरू पोप ने कहा है कि आतंकवाद और युद्ध का धर्म से कोई संबंध नहीं है।
(last modified 2023-04-09T06:25:50+00:00 )
Dec ०८, २०१६ ०९:०७ Asia/Kolkata
  • आतंकवाद और युद्ध का धर्म से कोई संबंध नहींः पोप

कैथोलिक ईसाइयों के सबसे बड़े धर्मगुरू पोप ने कहा है कि आतंकवाद और युद्ध का धर्म से कोई संबंध नहीं है।

पोप फ़्रांसिस ने बुधवार को एक साप्ताहिक पत्रिका से इंटरव्यू में कहा कि कोई भी धर्म युद्ध की आग नहीं भड़काता बल्कि ये चरमपंथी गुट हैं जो अपनी धार्मिक पथभ्रष्टताओं के चलते अपने कार्यों का औचित्य दर्शाने के लिए धर्म का नाम प्रयोग करते हैं। उन्होंने युद्ध और आतंकवाद को धार्मिक पथभ्रष्टता बताया और कहा कि धर्म, एकता, सम्मान और वार्ता का निमंत्रण देता है।

 

पूरे संसार के कैथोलिक ईसाइयों के सबसे बड़े धर्मगुरू ने कहा कि छोटे चरमपंथी गुट धर्म में फेरबदल करके दूसरों से लड़ाई कर रहे हैं। पोप फ़्रांसिस ने इसी तरह कहा कि यूरोप को समस्याओं और संकटों के समाधान के लिए नए नेताओं की ज़रूरत है। (HN)