सीरिया के नये संविधान का मसौदा, आस्ताना बैठक में विभाजित हुआ
(last modified Wed, 25 Jan 2017 15:03:53 GMT )
Jan २५, २०१७ २०:३३ Asia/Kolkata
  • सीरिया के नये संविधान का मसौदा, आस्ताना बैठक में विभाजित हुआ

रूस के विदेशमंत्री ने बल दिया है कि सीरिया संकट के त्वरित समाधान के लिए मास्को, अंकारा और तेहरान के साथ सहयोग जारी रखेगा।

इतरतास समाचार एजेन्सी की रिपोर्ट के अनुसार, रूस के विदेशमंत्री सर्गेई लावरोफ़ ने बुधवार को कहा कि सैन्य संस्थाओं के आरंभिक समन्वय और प्रयासों से आतंकी गुटों से हलब की स्वतंत्रता व्यवहारिक हुई और उसके बाद पूरे सीरिया में संघर्ष विराम लागू किया गया।

रूस के विदेशमंत्री ने सीरिया के नये संविधान के मसौदे के बारे में कहा कि संविधान का नया मसौदा आस्ताना बैठक में विभाजित कर दिया गया है और इसकी तैयारी के लिए सीरिया सरकार, सीरिया सरकार के विरोधियों और अन्य क्षेत्रीय देशों के समस्त मामलों को दृष्टिगत रखा जाएगा।

उन्होंने अमरीका और रूस के संबंधों के बारे में कहा कि मास्को, वाशिंग्टन के साथ संबंधों को समान्य करने के प्रयास में है और रूस के दृष्टिकोण, मास्को-वाशिंग्टन संबंधों को पुनर्जवित करने के बारे में अमरीका के नये राष्ट्रपति के दृष्टिकोणों के समान हैं।

उन्होंने यूरोपी संघ के साथ संबंधों के बारे में कहा कि रूस कभी नहीं चाहता था कि यूरोपीय संघ विघटित हो जाएग और मास्को चाहता है कि यूरोपीय संघ मज़बूत, एकजुट और स्वतंत्र हो। (AK)