दक्षिण चीन सागर में अमरीका के विमान वाहक पोत के हमलावर गुट की गश्त शुरु
(last modified Sun, 19 Feb 2017 07:25:29 GMT )
Feb १९, २०१७ १२:५५ Asia/Kolkata
  • 3 फ़रवरी 2017 की यह तस्वीर पेसिफ़िक महासागर में अमरीकी विमान वाहक पोत यूएसएस कार्ल विन्सन की है
    3 फ़रवरी 2017 की यह तस्वीर पेसिफ़िक महासागर में अमरीकी विमान वाहक पोत यूएसएस कार्ल विन्सन की है

चीन की ओर से विवादित जलक्षेत्र में उसकी संप्रभुता को चुनौती देने वाली कार्यवाही के संबंध में चेतावनी दिए जाने के कुछ ही दिन के भीतर अमरीका के विमान वाहक पोत के हमलावर गुट ने दक्षिण चीन सागर में अमरीकी नौसेना के अनुसार, ‘नियमित गश्त’ शुरु कर दी है।

अमरीकी नौसेना ने कहा कि इस हमलावर गुट ने कि जिसमें निमिट्स श्रेणी का विमान वाहक पोत यूएसएस कार्ल विन्सन शामिल है, शनिवार को दक्षिण चीन सागर में गश्त शुरु किया है।

इस गुट के कमान्डर रियर एडमिरल जेम्स कल्बी ने कहा कि पेसिफ़िक महासागर में हफ़्तों की ट्रेनिंग से उनकी सेना की तय्यारी व प्रभावी सहयोग बेहतर हुआ है।

नेवी न्यूज़ सर्विस के अनुसार, कल्बी ने कहा, “इंडो-एशिया-पेसिफ़िक क्षेत्र में अपने दोस्तों व सहभागियों के साथ मौजूदा संबंधों को मज़बूत बनाने के साथ ही हम क्षमताओं को प्रदर्शित करना चाहते हैं।”

ग़ौरतलब है कि चीन दक्षिणी चीन सागर के ज़्यादातर हिस्से पर अपने मालेकाना हक़ का दावा करता है जबकि फ़िलिपीन, वियतनाम, मलेशिया, ताइवान और ब्रूनेई भी इस सागर पर अपने मालेकाना हक़ का दावा करते हैं। इस जलक्षेत्र के ज़रिए सालाना 50 खरब डॉलर मूल का व्यापार होता है।(MAQ/N)

 

 

टैग्स