ट्रम्प के ख़िलाफ़ ब्रिटिश जासूस से गवाही दिलवाएगी अमरीकी सिनेट
अमरीकी सिनेट ने ब्रिटिश जासूस से मांग की है कि वह रूस के साथ ट्रम्प टीम के संबंधों की गवाही दे।
मीडिया में आने वाले समाचारों के अनुसार सिनेट की इंटेलीजेन्स कमेटी के रिपब्लिकन और डेमोक्रेट सिनेटर ब्रिटेन की ख़ुफ़िया एजेंसी एमआई-6 के एजेंट क्रिस्टोफ़र स्टील से मुलाक़ात करेंगे ताकि रूस से अमरीकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रम्प की टीम के विवादित संबंधों के बारे में पाया जाने वाला संदेह दूर हो सके।
ब्रिटिश मीडिया के अनुसार क्रिस्टोफ़र स्टील अमरीका की यात्रा नहीं करना चाहते अतः इस बात की संभावना है कि अमरीकी सिनेटेर गुप्त रूप से उनसे ब्रिटेन में या किसी अन्य देश में मुलाक़ात करेंगे। यह सिनेटर ट्रम्प पर दबाव बढ़ाना चाहते हैं।
सिनेट की सैनिक सेवा कमेटी के प्रमुख जान मैककेन ने गत वर्ष नवम्बर महीने में एक प्रतिनिधि भेजा था जिन्हें क्रिस्टोफ़र स्टील से रिपोर्ट लेनी थी और यह रिपोर्ट एफ़बीआई के प्रमुख जेम्ज़ कोमी को देनी थी।
इस बीच डोनल्ड ट्रम्प ने क्रिस्टोफ़र स्टील पर कई बार हमले किए और कहा कि क्रेमलिन हाउस से उनके संबंध के बारे में स्टील की रिपोर्ट मनगढ़त है।
स्टील का कहना है क्रेमलिन में कुछ अधिकारियों के पास रूस से ट्रम्प के असाधारण संबंध की वीडियो है जिसकी मदद से वह ट्रम्प को ब्लैकमेल करते हैं।