अमरीका ने फिर डाला विश्व शांति को ख़तरे में-रूस
रूस का कहना है कि अमरीका ने विश्व शांति को पुनः ख़तरे में डाल दिया है।
इर्ना की रिपोर्ट के अनुसार रूस के विदेशमंत्री सरगेई लावरोफ ने जर्मनी के विदेशमंत्री के साथ टेलिफोन वार्ता में कहा कि सीरिया पर अमरीकी हमला, आतंकवाद से संघर्ष की नीति के बिल्कुल विपरीत है।
रूसी विदेशमंत्री ने अमरीका के एक पक्षीय हमले की ओर संकेत करते हुए स्पष्ट किया कि सीरिया पर हमले के लिए अमरीका ने पर्याप्त प्रमाण पेश नहीं किये। लावरोफ ने इसी प्रकार सीरिया में किये गए रासायनिक हमले की स्वतंत्र जांच की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने कहा कि इस बारे में बहुत सी भ्रांतियां पाई जाती हैं।
इस टेलिफोन वार्ता में रूस और जर्मनी के विदेशमंत्रियों ने सीरिया के बारे में संयुक्त राष्ट्रसंघ की सुरक्षा परिषद के प्रस्ताव क्रमांक 2254 के लागू करने पर बल दिया। दोनो नेताओं ने कूटनीति के माध्यम से ही सीरिया संकट के समाधान की बात कही।
उल्लेखनीय है कि अमरीका ने गुरूवार को देर रात सीरिया पर 59 टामहाग मिज़ाइलों से हमला किया था। इस हमले की व्यापक स्तर पर निंदा की जा रही है।