अफगानिस्तानः रक्षामंत्रालय के प्रभारी और सेना प्रमुख की नियुक्ति
(last modified Mon, 24 Apr 2017 20:13:35 GMT )
Apr २५, २०१७ ०१:४३ Asia/Kolkata
  • अफगानिस्तानः रक्षामंत्रालय  के प्रभारी और सेना प्रमुख की नियुक्ति

अफगानिस्तान के राष्ट्रपति ने देश के दो वरिष्ठ सैन्य अधिकारियों के त्यागपत्र स्वीकार करने के बाद, जनरल तारिक़ बहरामी को रक्षा मंत्रालय के प्रभारी और जनरल शरीफ यफ़तली को सेना प्रमुख का पद सौंपा है।

जनरल तारिक़ बहरामी सेना की विशेष टुकड़ी के महत्वपूर्ण कमांडर हैं जबकि शरीफ यफ़तली पकतिया प्रान्त के केन्द्रीय नगर गरदीज़ की सैन्य टुकड़ी के कमांडर  रहे हैं। 

खबरों के अनुसार जल्दी ही सेना के अन्य कमांडरों को बर्खास्त और उनकी जगह पर दूसरे लोगों को लाया जाएगा। 

याद रहे गत शुक्रवार को मज़ार शरीफ में सैन्य छावनी पर तालिबान के आक्रमण में 140 सैनिकों के मारे जाने के बाद अफगानिस्तान के रक्षा मंत्री और सेना प्रमुख ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। (Q.A.)