सीरिया पर अमेरिकी हमला, स्पष्ट आक्रामकता है: रूसी विदेश मंत्री
https://parstoday.ir/hi/news/world-i40732-सीरिया_पर_अमेरिकी_हमला_स्पष्ट_आक्रामकता_है_रूसी_विदेश_मंत्री
रूस के विदेश मंत्री ने सीरिया में अमेरिकी मिज़ाइल हमले को आतंकवाद के ख़िलाफ़ वैश्विक मोर्चे पर हमला करार दिया है।
(last modified 2023-04-09T06:25:50+00:00 )
Apr २६, २०१७ २०:४० Asia/Kolkata
  • सीरिया पर अमेरिकी हमला, स्पष्ट आक्रामकता है: रूसी विदेश मंत्री

रूस के विदेश मंत्री ने सीरिया में अमेरिकी मिज़ाइल हमले को आतंकवाद के ख़िलाफ़ वैश्विक मोर्चे पर हमला करार दिया है।

मास्को में वार्षिक वैश्विक सुरक्षा सम्मेलन को संबोधित करते हुए रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लारोफ़ ने कहा कि सीरिया की सैन्य छावनी पर 7 अप्रैल को अमेरिकी मिसाइल हमला सीरिया संकट के राजनीतिक समाधान के भविष्य को बड़ी हद तक प्रभावित करेगा।

रूसी विदेश मंत्री ने कहा कि सीरिया के शईरात सैन्य अड्डे पर अमेरिकी हमला अंतर्राष्ट्रीय नियमों का खुला उल्लंघन है। उन्होंने कहा कि अमरीका द्वारा किया गया हमला एक स्वतंत्र देश पर आक्रामण माना जाएगा। सर्गेई लारोफ़ ने कहा कि अमेरिकी हमले के कारण सीरियाई जनता की कठिनाइयों में कई गुना वृद्धि हुई है।

रूस के विदेशमंत्री ने कोरियाई प्रायद्वीप में अमरीका द्वारा की जा रही बेजा शक्ति के इस्तेमाल को ख़तरनाक बताते हुए चेतावनी दी कि मास्को उत्तर कोरिया के बारे में केवल सर्वसम्मति से अंतर्राष्ट्रीय समुदाय के रुख का समर्थन करेगा। (RZ)