नेपाल में 20 साल बाद निकाय चुनाव हो रहे हैं
नेपाल में नगर व ग्राम परिषद के चुनाव हो रहे हैं। यह चुनाव 20 साल बाद हो रहा है। नेपाल के 3 प्रांतों में निकाय चुनाव हो रहे हैं।
फ़्रांस प्रेस के अनुसार, तीन प्रांतों में निकाय चुनाव में महापौर, उपमहापौर, नगर पालिकाओं व ग्राम परिषदों के दूसरे पदों के लिए लगभग 50000 प्रत्याशी मैदान में हैं।
कहा जा रहा है कि इन चुनावों से संसदीय व प्रांतीय चुनाव के आयोजन का मार्ग समतल हो सकता है।
नेपाल में संसदीय चुनाव जनवरी 2018 में प्रस्तावित हैं।
रविवार को निकाय चुनाव के अवसर पर राजधानी काठमान्डु से 15 किलोमीटर पूरब में स्थित भक्तापूर इलाक़े में विपक्षी दल के एक प्रत्याशी के घर के निकट एक बम मिला जिसे निष्कृय बना दिया गया।
यह ऐसी हालत में है कि नेपाल में भारत से मिले दक्षिणी सीमावर्ती क्षेत्रों में कि जहां अल्पसंख्यक मधेसी रहते हैं, अशांति के कारण राजनैतिक मदभेद बढ़ गए हैं।
मधेसियों की मांग है कि पहले संविधान में सुधार हो उसके बाद चुनाव का आयोजन हो।
नेपाल के 4 दूसरे प्रांतों में निकाय चुनाव 14 जून को आयोजित होंगे। (MAQ/N)