प्रधानमंत्रियों ने ट्रम्प, शाह सलमान और सीसी का उड़ाया मज़ाक़
https://parstoday.ir/hi/news/world-i42786-प्रधानमंत्रियों_ने_ट्रम्प_शाह_सलमान_और_सीसी_का_उड़ाया_मज़ाक़
डेनमार्क, फ़िनलैंड, आईसलैंड, नार्वे और स्वेडन के प्रधानमंत्रियों ने मंगलवार को सोशल मीडिया पर एक चित्र जारी करके अमरीका के राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रम्प, सऊदी नरेश शाह सलमान और मिस्र के राष्ट्रपति अब्दुल फ़त्ताह अस्सीसी का मज़ाक़ उड़ाया।
(last modified 2023-04-09T06:25:50+00:00 )
May ३१, २०१७ १०:५८ Asia/Kolkata
  • प्रधानमंत्रियों ने ट्रम्प, शाह सलमान और सीसी का उड़ाया मज़ाक़

डेनमार्क, फ़िनलैंड, आईसलैंड, नार्वे और स्वेडन के प्रधानमंत्रियों ने मंगलवार को सोशल मीडिया पर एक चित्र जारी करके अमरीका के राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रम्प, सऊदी नरेश शाह सलमान और मिस्र के राष्ट्रपति अब्दुल फ़त्ताह अस्सीसी का मज़ाक़ उड़ाया।

नोर्डिक कहे जाने वाले इन देशों के प्रधानमंत्रियों की इस तसवीर की सोशल मीडिया में बड़ी चर्चा हो रही है और इस पर अलग अलग कमेेंट आ रहे हैं। 

पिछले सप्ताह अमरीकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रम्प रियाज़ में तथाकथित चरमपंथ निरोधक केन्द्र का उदघाटन करते हुए सांकेतिक रूप से अपने हाथ एक क्रिस्टल बाल पर रखे थे जिसके बारे में बाद में पता चला कि वह ग्लोब था। 

इसके जवाब में डेनमार्क, फ़िनलैंड, आइसलैंड, स्वेडन और नार्वे के प्रधानमंत्रियों ने संयुक्त राष्ट्र संघ की विकास योजना 2030 के लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए एक संयुक्त योजना का उदघाटन करते हुए रियाज़ उदघाटन समारोह की नक़ल उतारी और अपने हाथ एक बाल पर रखे।

सऊदी अरब में इन नेताओं ने एेसी स्थिति में चरमपंथ निरोधक केन्द्र की स्थापना की है कि यह देश सारी दुनिया में चरमपंथ का स्रोत समझा जाता है।