ट्रम्प अमरीकी अर्थव्यवस्था को बट्टा लगा देंगेः ब्लूमबर्ग
ब्लूमर्ग वेबसाइट ने अमरीकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रम्प की विवादित नीतियों को देश की अर्थव्यवस्था के लिए गंभीर ख़तरा बताया है।
ब्लूमबर्ग वेबसाइट ने शुक्रवार को अपनी रिपोर्ट में सचेत किया है कि अमरीकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रम्प की नीतियों और दृष्टिकोंण के विध्वंसक परिणाम सामने आएंगे।
इस रिपोर्ट में ट्रम्प की नीतियों को अमरीकी अर्थव्यवस्था के असमंजस का शिकार होने का कारण बताया गया है और कहा गया है कि सौभाग्य की बात यह है कि ट्रम्प केवल राजनैतिक विवाद खड़ा करें और दूसरा कोई विध्वंसक कार्य न करें किन्तु उन्होंने व्यापारिक युद्ध जैसे शब्दों का प्रयोग के सिद्ध कर दिया कि वह अपने विवादित दृष्टिकोणों पर अमल भी करते हैं।
ब्लूमबर्ग ने बजट संकट और करदाताओं की ओर से पढ़ने वाले भीषण दबाव के कारण पैदा होने वाली स्थिति की ओर संकेत करते हुए इस संबंध में वाइट हाऊस और प्रतिनिधि सभा में पाए जाने वाले मतभेदों का उल्लेख किया और कहा कि इस नीति निकट भविष्य में अमरीकी अर्थव्यवस्था को नुक़सान पहुंचा देगी।
इस रिपोर्ट में शेयर बाज़ार को होने वाले नुक़सान कों की ओर से भी सचेत किया गया है। (AK)