अफ़ग़ानिस्तान में पाकिस्तान के 3 कूटनयिकों का अपहरण
पाकिस्तान ने इस बात की पुष्टि कर दी है कि पूर्वी अफ़ग़ानिस्तान के नंगरहार प्रांत से उसके तीन कूटनयिकों का अपहरण हो गया है।
पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने रविवार को घोषणा की है कि उसके अपहरित कूटनयिक, जलालाबाद की काउन्सलेट में कार्यरत थे। पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय के अनुसार जब वे ज़मीनी रास्ते से पाकिस्तान जा रहे थे तो जलालाबाद-तूरख़म राजमार्ग से उनका अपहरण कर लिया गया।
पाकिस्तान ने अफ़ग़ानिस्तान की सरकार से मांग की है कि वह उसके तीन अपहरित कूटनयिकों को ढूंढ निकालने के लिए भरसक प्रयास करें और इसमें लिप्त लोगों को कड़ी से कड़ी सज़ा दिलवाए। किसी गुट या व्यक्ति ने पाकिस्तानी कूटनयिकों के अपहरण की ज़िम्मेदारी स्वीकार नहीं की थी।
ज्ञात रहे कि पूर्वी अफ़ग़ानिस्तान के नंगरहार प्रांति को इस देश का सबसे अशांत प्रांत माना जाता है। नंगरहार प्रांत का 70 प्रतिशत भाग तालेबान और दाइश के नियंत्रण में है।