भारत - नेपाल सीमा बंद
https://parstoday.ir/hi/news/world-i44460-भारत_नेपाल_सीमा_बंद
नेपाल के गृहमंत्री ने देश में नगर व ग्राम परिषद के चुनावों के आयोजन के लिए भारत से लगी अपनी सीमाओं को बंद कर दिया है।
(last modified 2023-04-09T06:25:50+00:00 )
Jun २७, २०१७ १८:४६ Asia/Kolkata
  • भारत - नेपाल सीमा बंद

नेपाल के गृहमंत्री ने देश में नगर व ग्राम परिषद के चुनावों के आयोजन के लिए भारत से लगी अपनी सीमाओं को बंद कर दिया है।

इर्ना की रिपोर्ट के अनुसार, जनार्दन शर्मा ने मंगलवार को कहा कि भारत से लगी देश की सीमा को बंद करने का फ़ैसला, देश में नगर व ग्राम परिषद के चुनावों के दौरान दंगाईयों की घुसपैठ को रोकने  के लिए किया गया है।

ज्ञात हरे कि नेपाल में नगर व ग्राम परिषछ के चुनावों का दूसर चरण बुधवार को एेसी स्थिति में आयोजित हो रहा है कि मधेसियों ने घोषणा की थी कि इस चरण में सरकार की अनुपियोगिता पर आपत्ति जताते हुए चुनाव के इस चरण  में भाग नहीं लेंगे।

नेपाल में नगर व ग्राम परिषद के चुनाव का पहला चरण 14 मई को आयोजित हुआ था जिसमें 700 सदस्यों का चयन किया जाना था।

नेपाल का स्थानीय चुनाव, देश में संसदीय और प्रांतीय चुनाव आयोजित करने की भूमिका बन सकता है। यह चुनाव 22 जनवरी 2018 को आयोजित होंगे। नेपाल में मधेसियों की जनसंख्या 51 प्रतिशत है। भारत की नेपाल के साथ एक 1751 किलोमीटर की संयुक्त सीमा है। (AK)