जर्मनी में भी मिली समलैंगिक विवाह की अनुमति
जर्मनी की संसद ने एक प्रस्ताव पारित कर समलैंगिक विवाह को कानूनी मान्यता दे दी।
समलैंगिकों के विवाह वाले प्रस्ताव का जर्मनी के लगभग सभी दलों के प्रतिनिधियों ने समर्थन किया।
चांसलर एंजेला मर्केल की ओर से इस प्रस्ताव को समर्थन न मिलने के बावजूद कंज़रवेटिव पार्टी के सदस्यों ने पार्टी विचारधारा से अलग हटते हुए समलैंगिक विवाह को कानूनी मान्यता देने वाले इस प्रस्ताव के पक्ष में मतदान किया। मर्केल का मानना है कि विवाह पुरूष और महिला के बीच होता है तभी वह विवाह कहलाता है।
संसद के अध्यक्ष नोबर्ट लैमर्ट ने बताया कि संसद के 393 सदस्यों ने इस प्रस्ताव के पक्ष में मतदान किया जबकि 226 सदस्यों ने इस प्रस्ताव का विरोध किया और 4 सदस्य मतदान के दौरान अनुपस्थित रहे।
ज्ञात रहे कि डेनमार्क, यूरोपीय संघ का वह पहला देश था जिसने सन 1992 में समलैंगिक विवाह को औपचारिकता दी थी।