स्पेनः 8 घंटे के भीतर दूसरा आतंकी हमला
(last modified Fri, 18 Aug 2017 09:52:33 GMT )
Aug १८, २०१७ १५:२२ Asia/Kolkata
  • स्पेनः 8 घंटे के भीतर दूसरा आतंकी हमला

स्पेन में लोगों पर गाड़ी चढ़ा देने की आतंकी घटना में कम से कम 13 बेगुनाह लोगों की मौत और दर्जनों के घायल हो जाने के कुछ ही घंटों के भीतर दूसरा आतंकी हमला हुआ है जिसमें छह लोग घायल हो गए हैं।

दूसरे हमले में भी लोगों पर गाड़ी चढ़ा दी गई।

बार्सिलोना के लास रम्बलास शहर में अज्ञात व्यक्ति ने सड़क के किनारे खड़े लोगों पर गाड़ी चढ़ा दी थी जिसमें 13 लोग हताहत और 50 घायल हो गए थे। यह इलाक़ा पर्यटन केन्द्र के रूप में ख्याति रखता है।

दूसरा हमला बार्सिलोना से 120 किलोमीटर दक्षिण में काम्बरील नगर में हुआ जहां हमलावर ने गाड़ी पैदल चल रहे लोगों पर चढ़ा दी। घटना में घायल होने वाले छह लोगों में से एक की हालत गंभीर है।

स्पेन की पुलिस का दावा है कि उसने पांच अभियुक्तों को मार गिराया है जिन्होंने विस्फोटक जैकेट पहन रखी थी।

पुलिस का कहना है कि मारे गए अभियुक्तों और बार्सिलोना में होने वाले आतंकी हमले के बीच संपर्क के बारे में जांच जारी है।

ज्ञात रहे कि बार्सिलोना हमले की ज़िम्मेदारी दाशइ ने स्वीकार की है। आतंकी हमले का निशाना बनने वालों में फ़्रांस, बेल्जियम, डेनमार्क, वेनेज़ोएला, आस्ट्रेलिया, आयरलैंड, पेरू, अलजीरिया और चीन के नागरिक शामिल हैं।