स्पेन में आतंकी हमलों के बाद प्रदर्शनकारियों के दो ग्रुप भिड़े
https://parstoday.ir/hi/news/world-i47674-स्पेन_में_आतंकी_हमलों_के_बाद_प्रदर्शनकारियों_के_दो_ग्रुप_भिड़े
स्पेन के बार्सिलोना में आतंकी हमले के बाद इस्लाम विरोधी दक्षिणीपंथी प्रदर्शनकारियों और नस्लवाद विरोधी प्रदर्शनकारियों के बीच टकराव हो गया है।
(last modified 2023-04-09T06:25:50+00:00 )
Aug १९, २०१७ १२:३३ Asia/Kolkata
  • स्पेन में आतंकी हमलों के बाद प्रदर्शनकारियों के दो ग्रुप भिड़े

स्पेन के बार्सिलोना में आतंकी हमले के बाद इस्लाम विरोधी दक्षिणीपंथी प्रदर्शनकारियों और नस्लवाद विरोधी प्रदर्शनकारियों के बीच टकराव हो गया है।

बार्सिलोना में एक ही साथ दोनों पक्षों की ओर से प्रदर्शन किया गया जिसके दौरान दोनों पक्ष एक दूसरे से भिड़ गए। राम्बलास में उस माल के सामने दोनों पक्ष आमने सामने आ गए जहां आतंकी हमला हुआ था। दक्षिणीपंथी इस्लाम विरोधियों ने नारे लगाए कि आतंकियों का प्रवेश स्वीकार नहीं, यूरोप का इस्लामीकरण बंद हो, वहीं दूसरे पक्ष के प्रदर्शनकारियों ने नारे लगाए नाज़ी बाहर जाएं, बार्सिलोना को फ़ाशिज़्म पसंद नहीं।

प्रदर्शन के दौरान दोनों पक्ष के लोग एक दूसरे पर चिल्लाते देखे गए। इस बीच दक्षिणपंथी प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने हटाया।