जेसीपीओए एक वैश्विक समझौता हैः यूरोपीय संघ
यूरोपीय संघ के विदेशी मामलों की प्रभारी ने कहा है कि हम बार बार कह चुके हैं कि परमाणु समझौता एक अंतर्राष्ट्रीय समझौता है और लगता है कि हमें आगे भी इसे दोहराते रहना पड़ेगा क्योंकि यह विश्व शांति से जुड़ा विषय है।
फ़ेड्रीका मोगरीनी ने ब्रसल्ज़ में यूरोपीय संघ के सदस्य देशों के सदस्यों की काॅन्फ़्रेंस में, संयुक्त राष्ट्र संघ में अमरीका की दूत निकी हेली के हालिया बयान की प्रतिक्रिया में कहा कि ईरान के साथ होने वाला परमाणु समझौता, विदेश नीति के संबंध में यूरोपीय संघ की उचित शैली का सूचक है। उन्होंने कहा कि संयुक्त समग्र कार्य योजना (जेसीपीओए) कोई द्विपक्षीय समझौता नहीं है और हम इसे बार बार दोहरा चुके हैं लेकिन लगता है कि अगले महीनों में भी हमें इसे दोहराना पड़ेगा क्योंकि यह बहुत अहम विषय है।
मोगरीनी ने कहा कि इस समझौते का एक पक्ष विश्व समुदाय और दूसरा पक्ष ईरान है और संयुक्त राष्ट्र संघ की सुरक्षा परिषद ने भी एक प्रस्ताव पारित करके इस समझौते का अनुमोदन किया है जबकि अंतर्राष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी भी निरंतर इसकी पुष्टि करती रही है। यूरोपीय संघ के विदेशी मामलों की प्रभारी ने कहा कि आज इस समझौते के दो साल बाद आईएईए और जेसीपीओए के संयुक्त कमीशन ने ईरान की ओर से परमाणु समझौते के पालन की पुष्टि की है और हमें इस हर जगह दोहराना होगा क्योंकि यह विश्व शांति के लिए बहुत अहम विषय है। फ़ेड्रीका मोगरीनी ने इसी तरह जेसीपीओए के पूरी तरह से पालन पर आधारित ईरान के राष्ट्रपति डाॅक्टर हसन रूहानी के हालिया बयान को उत्साहवर्धक बताया और कहा कि इससे परमाणु समझौते की सफलता सुनिश्चित होगी। (HN)