फ़्लोरीडा पर इरमा के बाद चोरों का हमला+फ़ोटो
(last modified Mon, 11 Sep 2017 13:43:08 GMT )
Sep ११, २०१७ १९:१३ Asia/Kolkata
  • फ़्लोरीडा पर इरमा के बाद चोरों का हमला+फ़ोटो

अमरीका के फ़्लोरीडा राज्य के कई क्षेत्रों में इरमा तूफ़ान के हमले के बाद चारों ने दुकानों और शापिंग माल पर धावा बोल दिया है। घरों से भी सामान चोरी हो रहा है।

मियामी की पुलिस की कई जगहों पर पुलिस से झड़प हुई है और फ़ोर्ट लैडरडील में पुलिस ने दो चारों को गिरफ़तार भी किया है।

डेली मेल की रिपोर्ट के अनुसार तूफ़ान आने के कारण शापिंग सेंटर और घर खाली पड़े हैं और चोरों ने इसका फ़ायदा उठाया है।

पुलिस ने चोरों की गतिविधियां देखते हुए अपनी सक्रियता बढ़ा दी है और कई स्थानों पर चोरों को पकड़ा गया है।

झड़पों में एक पुलिस अधिकारी घायल हो गया जबकि एक चोर के मारे जाने की भी ख़बर है।