फ़्लोरीडा पर इरमा के बाद चोरों का हमला+फ़ोटो
Sep ११, २०१७ १९:१३ Asia/Kolkata
अमरीका के फ़्लोरीडा राज्य के कई क्षेत्रों में इरमा तूफ़ान के हमले के बाद चारों ने दुकानों और शापिंग माल पर धावा बोल दिया है। घरों से भी सामान चोरी हो रहा है।
मियामी की पुलिस की कई जगहों पर पुलिस से झड़प हुई है और फ़ोर्ट लैडरडील में पुलिस ने दो चारों को गिरफ़तार भी किया है।
डेली मेल की रिपोर्ट के अनुसार तूफ़ान आने के कारण शापिंग सेंटर और घर खाली पड़े हैं और चोरों ने इसका फ़ायदा उठाया है।
पुलिस ने चोरों की गतिविधियां देखते हुए अपनी सक्रियता बढ़ा दी है और कई स्थानों पर चोरों को पकड़ा गया है।
झड़पों में एक पुलिस अधिकारी घायल हो गया जबकि एक चोर के मारे जाने की भी ख़बर है।



टैग्स