सीरिया संकट सिर्फ़ बात-चीत से हल हो सकता है
(last modified Mon, 01 Feb 2016 03:41:29 GMT )
Feb ०१, २०१६ ०९:११ Asia/Kolkata
  • सीरिया संकट सिर्फ़ बात-चीत से हल हो सकता है

अमरीका के विदेश मंत्री ने कहा है कि सीरिया का संकट केवल वार्ता से ही हल हो सकता है।

जाॅन केरी ने रविवार को टीवी पर जारी होने वाले एक बयान में इस बात का उल्लेख करते हुए कि सीरिया संकट का कोई सैन्य समाधान नहीं है, इस विवाद के सभी पक्षों से अपील की कि वे जेनेवा में अपनी वार्ता जारी रखें। उन्होंने सचेत किया कि अगर सीरिया युद्ध के लिए वार्ता के माध्यम से कोई हल नहीं खोजा गया तो यह संकट बड़ी तेज़ी से पूरे मध्यपूर्व में फैल जाएगा।

अमरीकी विदेश मंत्री का यह बयान, सीरिया के एक सरकार विरोधी धड़े की इस धमकी के बाद सामने आया है कि अगर सरकार विरोधियों की सहायता रोकी गई तो वह जेनेवा वार्ता से निकल जाएगा। जाॅन केरी ने इसी के साथ सीरियाई शरणार्थियों के लिए खाद्य और मानवताप्रेमी सहायता में वृद्धि के लिए तुरंत क़दम उठाए जाने की भी मांग की है। (HN)

टैग्स