जेसीपीओए के महत्व पर मोग्रेनी का बल
यूरोपीय संघ की विदेश नीति प्रभारी ने जेसीपीओए के महत्व पर बल दिया है।
एनबीसी की रिपोर्ट के अनुसार यूरोपीय संघ की विदेश नीति प्रभारी फ़ेडरिका मोग्रेनी ने रविवार को अपने एक बयान में कहा कि जेसीपीओए या संयुक्त समग्र कार्य योजना एक अंतर्राष्ट्रीय समझौता है जिसका समर्थन संयुक्त राष्ट्र संघ की सुरक्षा परिषद ने भी किया है।
फ़ेडरिका मोग्रेनी ने कहा कि परमाणु समझौता एक अच्छा और मज़बूत समझौता है जो समस्त पक्षों के हितों को पूरा करता है।
यूरोपीय संघ की विदेश नीति प्रभारी फ़ेडरिका मोग्रेनी ने कहा कि संयुक्त समग्र कार्य योजना दो देशों के बीच होने वाला समझौता नहीं है बल्कि यह एक तरफ़ से ईरान और दूसरी ओर से विश्व समुदाय की ओर से एक प्रतिबद्धता है।
ज्ञात रहे कि ईरान और ब्रिटेन, फ़्रांस, रूस, चीन, अमरीका और जर्मनी पर आधारित गुट पांच धन एक के बीच होने वाला परमाणु समझौता जनवरी 2016 से लागू हो गया है किन्तु इस समझौते पर हस्ताक्षर करने वाले देश के रूप में अमरीका इस समझौते के क्रियान्यवन के मार्ग में बाधाई खड़ी कर रहा है।
अमरीका के राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रम्प ने हमेशा जेसीपीओए के विरुद्ध बयान दिए हैं और उन्होंने इस समझौते को एक ख़तरनाक समझौता बताते हुए इसको समाप्त करने की मांग की थी।
ज़ायोनी शासन ने भी ट्रम्प का समर्थन किया है किन्तु दुनिया अमरीकी राष्ट्रपति की शत्रुतापूर्ण कार्यवाहियों का विरोधी है। (AK)